Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बेटे की गवाही पर पिता को उम्रकैद, पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 08:51 PM (IST)

    कानपुर की एक अदालत ने पत्नी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बेटे ने अदालत में गवाही दी कि उसके पिता ने उसकी मां का गला ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अपर जिला जज 14 की कोर्ट ने गला दबाकर पत्नी की हत्या में आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। घटना के चश्मदीद रहे बेटे ने न्यायालय में पिता के खिलाफ गवाही दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा था कि उसके सामने पिता ने मां की गला दबाकर हत्या की। वह बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की थी।

    कटरा बल इटावा निवासी रिषी कुमार ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उसकी बहन प्रीति सिंह की शादी 18 साल पहले ग्राम पिपौरी थाना बर्रा निवासी अर्जुन सिंह के साथ हुई थी। उनका एक 15 साल का बेटा ईशू सिंह है। अर्जुन अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और बहन के साथ मारपीट करता था।

    6 अगस्त 2021 को नशे में धुत अर्जुन ने उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। भांजे ईशू की जानकारी पर वह मौके पर पहुंचे तो शव कमरे में पड़ा हुआ था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शिव भगवान गोस्वामी ने बताया कि अभियोजन की ओर से बेटे, मृतका की बहन, भाई, चचेरे भाई समेत नौ गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे।

    घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतका के बेटे ईशू सिंह की गवाही अहम साबित हुई। उसने न्यायालय में बयान दिया कि पिता अक्सर शराब पीकर मां के साथ मारपीट करते थे। छह अगस्त 2021 की रात पिता नशे में धुत होकर आए थे। रात 10 बजे वह सो गया था। रात में करीब दो से तीन बजे की बीच मां के चीखने की आवाज सुनी।

    उठ कर देखा तो पिता मां को मार रहे थे। वह बीच–बचाव करने पहुंचा तो वह मारपीट करते हुए गाली देने लगे। इस दौरान उन्होंने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। न्यायालय ने चश्मदीद की गवाही और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सजा सुनाई।