कानपुर में महिला से रुपये मांगने वाले कानूनगो निलंबित, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
कानपुर में कृषक दुर्घटना बीमा दिलाने के नाम पर महिला से रुपये मांगने वाले कानूनगो विशंभर नाथ वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। ऑडियो प्रसारित होने के ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। कृषक दुर्घटना बीमा दिलाने के नाम पर महिला से रुपये मांगने वाले कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों आडियो प्रसारित होने के बाद मामला संज्ञान में आया था।
उपजिलाधिकारी ने जांच कराने के बाद उच्चाधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व ने आरोपित कानूनगो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
बीते दिनों लेनदेन से संबंधित करीब तीन आडियो प्रसारित हुए थे। आडियो सजेती कानूनगो विशंभर नाथ वर्मा से संबंधित बताए गए थे। प्रसारित आडियो में कानूनगो महिला से महिला से 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। महिला गरीब होने का हवाला देकर 12 हजार तक की व्यवस्था होने की बात कहती है।
इस कानूनगो कहते हैं कि वह नहीं चाहते कि फाइल दोबारा वापस हो। वह उसे 15 हजार रुपये लेकर आने को कहते हैं। बीते शुक्रवार को आडियो प्रसारित हो गए। बताया गया कि ये आडियो करीब 20 दिन पुराने हैं।
लेकिन, प्रसारित होने के बाद उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने मामले की जांच कराई। इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी ने कानूनगो को निलंबित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।