Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर पुलिस शर्मसार : हेड कांस्टेबल ने महिला सिपाही से की छेड़खानी, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 11:47 AM (IST)

    कानपुर कोतवाली में सात माह पुराना सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है जिसमें हेड कांस्टेबल महिला सिपाही से अश्लीलता और छेड़छाड़ करते नजर आ रहा है। पुलिस अफसरों ने हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है।

    Hero Image
    कानपुर कोतवाली के मुंशियाने का फुटेज वायरल।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर कोतवाली थाने के मुंशियाने में महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ और अश्लीलता का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। हेड कांस्टेबल करन सिंह की इस करतूत के बाद उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया। मामला सात माह पुराना है, जिसकी अब सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। हालांकि, महिला सिपाही ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ की हेड कांस्टेबल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। छानबीन शुरू कराई गई तो पता चला कि मामला सात माह पुराना है। हेडकांस्टेबल की भी पहचान हो गई। वीडियो में वह बगल में बैठी महिला सिपाही से अश्लीलता करता नजर आ रहा है।

    मौजूदा समय में वह फजलगंज थाने में तैनात है। वह कोतवाली से पूर्व स्वरूप नगर थाने में भी तैनात रहा है। किरकिरी होने के बाद डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह ने आरोपित को निलंबित कर दिया। फिलहाल, आरोपित सिपाही के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। कारण बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने अभी शिकायत नहीं दी है।

    -वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। -प्रमोद कुमार, डीसीपी पूर्वी