Kanpur Kesco MD की बड़ी कार्रवाई, दो अधिशासी और एक अवर अभियंता निलंबित, मीटर रीडिंग एजेंसी पर होगा कड़ा एक्शन
केस्को प्रबंध निदेशक ने दो अधिशासी अभियंता और एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों मीटर रीडिंग में बड़ा घपला पकड़ा गया था और घर से बिल बनाए जाने का खुलासा हुआ था। पूर्व मीटर रीडर पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। पराग डेयरी डिवीजन में पकड़े गए फर्जी मीटर और मीटरों में रीडिंग स्टोर किए जाने के मामले में केस्को प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिशासी अभियंताओं वीके सिंह, रजनीश कुलश्रेष्ठ व एक अवर अभियंता मुलायम सिंह यादव को निलंबित कर दिया है।
अधिशासी अभियंताओं को प्रबंध निदेशक केस्को से तो अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल तृतीय से संबद्ध कर दिया गया है। मीटरों की अदलाबदली के आरोपित पूर्व मीटर रीडर मनीष भट्ट पर एफआइआर दर्ज कराने और बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
केस्को पराग डेयरी डिवीजन में पूर्व मीटर रीडर मनीष भट्ट के घर पर छापेमारी के दौरान मीटर, मीटर रीडिंग मशीन के साथ बड़ी संख्या में बिल मिले थे। केस्को अधिकारियों ने उसके विरुद्ध किदवईनगर थाने में एफआइआर दर्ज करने की तहरीर दी है।
मनीष भट्ट के घर से मिले मीटरों व बिलों के आधार पर अधीक्षण अभियंता द्वितीय अनिल जायसवाल के नेतृत्व में पराग डेयरी डिवीजन में 134 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई तो 20 मीटर बदले हुए मिले। 38 मीटरों में रीडिंग स्टोर पाई गई।
केस्को प्रबंध निदेशक ने प्रभारी अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड द्वितीय वीके सिंह व प्रभारी अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड तृतीय रजनीश कुलश्रेष्ठ को निलंबित कर दिया है। पराग डेयरी डिवीजन के अवर अभियंता मुलायम सिंह यादव को भी निलंबित कर दिया है।
पुराने मामलों की फाइलें तलब
केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने मीटर की अदला-बदली करने के पुराने मामलों की फाइलें भी तलब कर ली हैं। इन मामलों में भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। केस्को सर्वोदय नगर डिवीजन में अधिक रीडिंग वाले दो मीटर बदलकर कम रीडिंग वाले लगाए गए थे।
इस मामले में एक संविदाकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई थी जबकि सहायक अभियंता की जांच चल रही थी। वहीं जाजमऊ डिवीजन में भी ऐसे दो मीटर पाए गए थे। इसमें मीटर रीडर पर कार्रवाई की गई थी। इंदिरा नगर स्थित बुद्धा पार्क में अप्रैल में कबाड़ी की दुकान पर बड़ी संख्या में पुराने मीटर बरामद हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।