Kanpur News: अहिरवां में 50 बीघा की अवैध प्लाटिंग पर चला बैकहो लोडर, विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
कानपुर के अहिरवां और सजारी में केडीए ने 50 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हैं। एल्डिको टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस के 56 फ्लैटों के लिए 172 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके आवंटन के लिए लॉटरी की तैयारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए के दस्ते ने अहिरवां और सजारी में बिना लेआउट के 50 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर बैकहो लोडर चलवा दिया। विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर जोन चार के प्रवर्तन प्रभारी संदीप मोदनवाल और अतुल राय की अगुवाई में दस्ता ग्राम अहिरवां और सजारी पहुंचा। यहां आराजी संख्या-1671, 1672, 1673, 1707, 1715, 1716, 1717, 1720, 1416, 1428, 1456, 1442 1585, 1586, 1645, 1568 1582, 1584, 1588 पर चल रही अवैध प्लाटिंग ढहाई गई। इस दौरान सहायक अभियंता प्रवीन शर्मा भी मौजूद रहे।
नौबस्ता, गंगा बैराज से मंधना, न्यू शिवली रोड, मेहरबान सिंह का पुरवा समेत कई इलाकों में बिना लेआउट के प्लाटिंग हो रही है। उपाध्यक्ष ने आदेश दिए हैं कि अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाया जाए। रोक के बाद भी पुराने सुपरवाइजर क्षेत्र में जा रहे हैं तो उनको चिह्नित करके कार्रवाई की जाए। कई सुपरवाइजरों की जांच शुरू हो गई है।
एल्डिको टाउनशिप में 56 ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 172 आवेदन
एल्डिको टाउनशिप एंड हाउसिंग लिमिटेड जवाहरपुरम में बसी योजना में ईडब्ल्यूएस के 56 फ्लैट चिह्नित हुए है। केडीए के विशेष कार्याधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए 172 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी लाटरी कराने की तैयारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।