Kanpur News: कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन पलटाने की साजिश, बेंच रखने से मची सनसनी!
कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर एक बेंच रखकर पैसेंजर ट्रेन को पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की है जब किसी ने ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रख दी। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि शराब के नशे में किसी ने शरारत की है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर किसी ने लकड़ी की बेंच रख दी। बताया जा रहा है कि वहां से कुछ देर बाद ही ट्रैक से पैसेंजर ट्रेन को गुजरना था। इससे पहले ही किसी ने देख लिया और जीआरपी को सूचना दे दी।
घटना सोमवार रात की है। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया है। जांच करने की बात कहकर जीआरपी अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
हालांकि, यह जानकारी भी सामने आई है कि पास में ही शराब का ठेका है और शरारतन किसी ने ऐसा किया। फिलहाल जीआरपी षड्यंत्र के एंगल पर ही जांच कर रही है। इससे पहले सितंबर 2024 में इसी रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया था।
बिल्हौर स्टेशन के पर रेलवे लाइन पर एलपीजी का सिलेंडर रखा मिला था। पास में ही पेट्रोल बम और बारूद मिला था। रेलवे ने इसे षड्यंत्र माना था, हालांकि पुलिस इसमें अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।