कानपुर के कैंसर अस्तपाल में अर्से से बंद है बायोप्सी जांच, मंडलायुक्त पहुंचे तब चला पता
मंडलायुक्त ने जेके कैंसर संस्थान का निरीक्षण किया तो सामने आया कि अर्से से मशीन खराब होने से बायेप्सी जांच बंद है । यहां उन्होंने स्वास्थ्य अफसरों को ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। राजकीय जेके कैंसर संस्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर वहां पहुंचे। उन्हें बताया गया कि 10-12 जिलों से कैंसर पीडि़त इलाज के लिए यहां आते हैं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को पता चला कि कैंसर संस्थान में इलाज के लिए आने वाले पीडि़तों में कैंसर का पता लगाने के लिए कई महीनों से बायोप्सी जांच नहीं हो रही है। मरीजों को महंगी जांच बाहर से करानी पड़ती है। उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही खराब पड़ी बायोप्सी मशीन को ठीक कराकर एक सप्ताह में जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने जब कैंसर पीडि़त बच्चों के इलाज की सुविधा के बारे में निदेशक से पूछा। उन्होंने बताया कि बाल चिकित्सा आंकोलाजी की सुविधा नहीं है। इस पर मंडलायुक्त ने आश्चर्य जताया। आयुक्त ने निदेशक से कहा कि 15 दिन के अंदर बच्चों के इलाज के लिए आंकोलाजी विभाग का प्रस्ताव शासन को भेजें। आयुक्त ने कहा कि इसके लिए शासन को पत्र लिखेंगे , ताकि जल्द से जल्द स्वीकृति मिल सके। निरीक्षण के दौरान खराब पड़ी बायोप्सी मशीन के बारे में भी जानकारी की। बताया गया कि यहां रोजाना 10-12 मरीजों की बायोप्सी की जरूरत पड़ती है। उन्होंने जल्द से जल्द ठीक कराने का आदेश दिया।
मंडलायुक्त को बताई समस्या : कार्यवाहक निदेशक डा. एसएन प्रसाद ने आयुक्त को बताया कि संस्थान में नर्सिंग स्टाफ व चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की कमी है। स्वीकृत पद 20 हैं, उसमें से 11 कार्यरत हैं। रिक्त पदों पर नई तैनाती के लिए शासन को पत्र लिखा है।
न वर्दी, न पहचान पत्र लगाए मिले कर्मचारी : मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान कई नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी न वर्दी पहने हुए थे। जो वर्दी पहने थे, वह न अपने नाम का बैज लगाए थे और न ही उनके पास पहचान पत्र थे। इस पर मंडलायुक्त ने निदेशक को एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया।
राम रोटी को सराहा : मंडलायुक्त ने संस्थान में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए उद्योगपतियों के सहयोग से संचालित रसोई राम रोटी की सुविधा को सराहा। बताया गया कि यहां रोजाना 200 मरीजों व उनके तीमारदारों गुणवत्तायुक्त भोजन निश्शुल्क मुहैया कराया जाता है। इस मानवीय कार्य के लिए राम रोटी टीम का आभार जताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।