Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर यूपी में कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये रहेगा रूट और टाइमिंग
रक्षाबंधन के अवसर पर रेलवे ने कानपुर से झांसी के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की है जो 11 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के बीच चलेगी और हर स्टेशन पर रुकेगी। इसके अतिरिक्त आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए भी एक दैनिक विशेष ट्रेन शुरू की गई है जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरेगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रक्षाबंधन पर रेलवे ने शहर से आसपास के जिलों तक जाने वाली महिलाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन शुक्रवार से 11 अगस्त तक गोविंदपुरी से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी के बीच चलेगी। रेलवे ने एक और विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक आठ अगस्त से आठ नवंबर तक प्रतिदिन चलाई है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन होते हुए आएगी और जाएगी।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर- 01825 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 13.30 बजे चलकर चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन पर ठहराव लेते हुए 18.10 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 01826 गोविंदपुरी से 18.40 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 23.40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन हर दिन यह एक फेरा लगाएगी। यह अनारक्षित ट्रेन है और इस रूट के हर स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन नंबर- 04090 आनंद विहार टर्मिनल से आठ अगस्त से सात नवंबर तक चलेगी। यह अपने प्रभावी स्टेशन से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
यहां पांच मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी और प्रयागराज, वाराणसी आदि स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी। नौ अगस्त से आठ नवंबर तक ट्रेन नंबर-04089 पटना से शाम 6:20 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सुबह 7:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद 7:55 बजे रवाना होकर दोपहर ढाई बजे दिल्ली पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।