Janmashtami 2025: कानपुर कमिश्नरेट ने लिया जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा, सुरक्षा पर विशेष जोर
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जन्माष्टमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त ने जेके मंदिर और इस्कॉन मंदिर का दौरा किया अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पार्किंग रूट और प्रवेश-निकास बिंदुओं का निरीक्षण किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने जन्माष्टमी की तैयारियां परखनी शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ जेके और इस्कान मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। जन्माष्टमी पर मंदिरों में पुलिस बल तैनाती की भी समीक्षा की।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जन्माष्टमी से पहले गुरुवार को तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पहले वह डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह और एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह के साथ जेके मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से बातचीत की।
उन्होंने पार्किंग, रूट, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रवेश-निकास समेत सभी बिंदुओं का जायजा लिया। इसके बाद वह इस्कान मंदिर पहुंचे जहां उन्हें भगवान के दर्शन कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर जहां भीड़ की संभावना हैं, वहां भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।