कानपुर जेल की दीवार फांदकर फरार बंदी के असम जाने के मिले सुराग, पत्नी-रिश्तेदार हिरासत में
कानपुर जेल से हत्या के आरोप में कैद असरुद्दीन फरार हो गया है। उसके असम भागने के संकेत मिले हैं जिसके बाद पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं। असम पुलिस ने असरुद्दीन की पत्नी और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। असरुद्दीन अपने दोस्त सादिक की हत्या के मामले में जेल में बंद था। सुरक्षा में लापरवाही के कारण कई जेल अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जेल से फरार हत्यारोपित बंदी असरुद्दीन के भागकर असम जाने के सुराग मिले हैं। कोतवाली पुलिस की दो टीमें मंगलवार तक असम पहुंचेगी। इससे पूर्व उसने सूचना दी जिसके बाद असम पुलिस ने हत्यारोपित बंदी की पत्नी और रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस मंगलवार को वहां पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी।
जाजमऊ के तिवारीपुर में रहने वाला हत्यारोपित बंदी असरुद्दीन शुक्रवार शाम जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गया था। वह दोस्त सादिक की हत्या के मामले में जेल के बैरक नंबर-16 में बंद था। जेल प्रशासन और कोतवाली पुलिस ने उसकी काफी तलाश कराई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। असरुद्दीन मिलाई कक्ष के पास बने पुराने गोदाम की सीमेंटेड छत पर चढ़कर भाग निकला था।
कोतवाली पुलिस ने उसकी तलाश में 250 से अधिक सीसी कैमरे चेक किए, लेकिन उसका शहर में सुराग नहीं मिला। उसकी तलाश में टीमें सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी भी गई। मामले में शनिवार को डीआइजी जेल प्रदीप गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं और लापरवाही की जांच की थी। कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि मूलरूप से असम में रहने वाले असरुद्दीन के वहां जाने के सुराग मिले हैं।
वहां की पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई है। जिसके बाद असम पुलिस ने उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। मंगलवार सुबह तक कोतवाली पुलिस की दो टीमें असम पहुंच जाएगी और उससे बंदी के संबंध में पूछताछ करेंगी।
असरुद्दीन मिलाई वाले स्थान से राशन गोदाम की तरफ पहुंचा था। इसके बाद वहां से सीमेंटेड चादर की छत पर चढ़ा और पीछे की तरफ कूदकर भाग निकला। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को पता ही नहीं चला। घटनाक्रम सीसी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद डीजी जेल प्रेमचंद मीणा ने जेलर मनीष कुमार, डिप्टी जेलर रंजीत यादव, हेड वार्डन नवीन मिश्रा और वार्डन दिलशाद खान को निलंबित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।