Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सर्टिफिकेट के साथ ट्रेनिंग वीडियो भी, तभी जारी होगा कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 07:14 PM (IST)

    कामर्शियल वाहनों को चलाने के लिए अनुभव व ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होने के बाद ही आरटीओ से लाइसेंस जारी होता है। कामर्शियल वाहनों का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग स्कूल उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए आवेदक को कामर्शियल वाहन चलाने की एक महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है

    Hero Image
    ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट में भी पारदर्शिता आएगी

    कानपुर, जेएनएन। कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस में अनियमितताओं को रोकने के लिए आरटीओ ने कदम उठाए हैं। अब ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ ही मोटर चलाने की ट्रेनिंग का वीडियो बनाकर भी देना होगा। इससे यह जानकारी मिल सकेगी कि सर्टिफिकेट यूं ही नहीं बना दिया गया है बल्कि सबूत के तौर पर वीडियो भी उपलब्ध है। इससे कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट में भी पारदर्शिता आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामर्शियल वाहनों  को चलाने के लिए अनुभव व  ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होने के बाद ही आरटीओ से लाइसेंस जारी होता है। कामर्शियल वाहनों का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग स्कूल उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए आवेदक को कामर्शियल वाहन चलाने की एक महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। कामर्शियल वाहनों के लिए सर्टिफिकेट बनाने वाले ट्रेनिंग स्कूलों को लेकर शिकायतें मिल रही थी कि आवेदक से धनराशि लेकर वे बिना ट्रेनिंग के ही सर्टिफिकेट बनाकर दे रहे थे। 

    शहर में छह कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रेनिंग स्कूल है। इसके अतिरिक्त विकास नगर में रोडवेज का मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भी है। शिकायतों के बाद बिना ट्रेनिंग के जारी किये जाने वाले सर्टिफिकेट पर  लगाम लगाने के लिए ट्रेनिंग की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को ट्रेनिंग के दौरान आवेदक क वीडियो बनाकर आरटीओ भेजना होगा। 

    कामर्शियल लाइसेंस के लिए शर्तें

    कामर्शियल लाइसेंस के लिए तीन साल पुराना लाइसेंस  होना चाहिए

    मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में एक महीने कीट्रेनिंग व सर्टिफिकेट

    इनका ये है कहना

    मोटर ड्राइविंग  ट्रेनिंग स्कूलों को ट्रेनिंग का वीडियो बनाकर संभागीय परिवहन कार्यालय भेजना होगा। सर्टिफिकेट के साथ वीडियो उपलब्ध कराने के बाद ही कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। 

                                                                                                          - संजय सिंह, आरटीओ, प्रशासन