कानपुर में शासन से मंजूरी ना मिलने से फंसा न्यू चकेरी एयरपोर्ट सड़क का काम
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की ओर से सड़क को फोरलेन किया है। इसमें मवैया और चकेरी गांव के 126 किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें कुछ किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। किसानों ने सहमति पत्र भी दे दिया है

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग दो से न्यू चकेरी एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। वहां से अभी तक इसकी हरी झंडी न मिलने से काम फंसा पड़ा है। हालांकि अधिकारी अपने स्तर से पैरवी कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की ओर से सड़क को फोरलेन किया है। इसमें मवैया और चकेरी गांव के 126 किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें कुछ किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। किसानों ने सहमति पत्र भी दे दिया है, लेकिन बजट को हरी झंडी न मिलने की वजह से किसानों को उनकी जमीन फंस गया है। करीब ढाई किमी की सड़क एयरपोर्ट से राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर जोड़ी जाएगी। इसके बनने आने व जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वह बिना जाम में जूझे वाहन सवार आराम से एयरपोर्ट जा सकेंगे। अभी तक शहर से एयरपोर्ट को जाने वाले लोग फतेहपुर की ओर जाने वाले रास्ते से होकर जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।