Kanpur News: आपरेशन नन्हे फरिश्ते, सीमांचल एक्सप्रेस से चार बच्चे बरामद, मानव तस्करी की आशंका
रेलवे सुरक्षा बल ने सीमांचल एक्सप्रेस से चार बच्चे बरामद किए हैं। रेलवे सुरक्षा बल को मानव तस्करी की आशंका है। बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन के कोच में संदिग्ध हालात में मिले तो रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू की। घर से नाराज होकर भागने वाले बच्चों व मानव तस्करी को लेकर पड़ताल कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सीमांचल एक्सप्रेस से बिहार के चार बच्चों को बरामद किया है। मानव तस्करी, घर से भागने व बाल मजदूरी के लिए ले जाने की आशंका में जांच शुरू की गई है। बच्चों को चाइल्ड लाइन के सिपुर्द कर स्वजन को बुलाया गया है।
सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत ट्रेनों में चेकिंग शुरू कराई गई। सीमांचल एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय अपराह्न 2:15 बजे के स्थान पर 2:38 बजे प्लेटफार्म संख्या-एक पर आई। ट्रेन के सभी कोच में जांच कराई गई। जांच में सामान्य श्रेणी के कोच में चार नाबालिग संदिग्ध हालात में मिले। उनके साथ भी कोई नहीं मिला। मानव तस्करी व बाल मजदूरी के लिए ले जाने की आशंका में सभी को नीचे उतारा गया।
चारों में तीन बिहार के अररिया व एक सिकती का रहने वाला है। चारों के स्वजन को जानकारी भेजी गई है। उनके पहुंचने पर बच्चे सिपुर्द किए जाएंगे। बच्चों को महिला कर्मियों की निगरानी में रखकर चाइल्ड लाइन को बुलाया गया। मंगलवार दोपहर चाइल्ड लाइन के सदस्य गौरव सचान व नेहा खान के पहुंचने पर बच्चे उनके सिपुर्द किए गए हैं। निरीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी ट्रेनों में लगातार जांच अभियान चलता रहेगा। बच्चों के बिहार से सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने के हर पहलू की पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।