Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर के इस क्षेत्र का अब होगा विकास, 66 करोड़ से बहुरेंगे दिन

    By rahul shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:41 PM (IST)

    कानपुर नगर निगम हुलागंज कैनाल रोड से नमक फैक्ट्री चौराहा तक 66 करोड़ रुपये की लागत से 124 सड़कों का निर्माण करेगा। सितंबर के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त 98 करोड़ रुपये के अन्य कार्यों के लिए वर्क आर्डर जारी किए गए हैं। सिविल लाइंस में मशीन से पैचवर्क का काम भी शुरू हो गया है।

    Hero Image
    66 करोड़ रुपये से 124 सड़क, नालियों और फुटपाथ का होगा निर्माण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हुलागंज कैनाल रोड और छपेड़ा पुलिया से नमक फैक्ट्री चौराहा तक की सड़क के दिन बहुरने वाले है। करीब नौ साल बाद सड़क का निर्माण नगर निगम करने जा रहा है। नगर निगम 66 करोड़ रुपये से 124 सड़क, नालियां, फुटपाथ व नाला का निर्माण कराएगा। इसके लिए 28 अगस्त को टेंडर आमंत्रित किए है। सितंबर माह के अंत से कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पहले ही 98 करोड़ रुपये से होने वाले कामों के वर्क आर्डर नगर निगम द्वारा जारी कर दिए गए है। सितंबर के पहले हफ्ते में इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सीएम ग्रिड के फेस दो से 170 करोड़ रुपये से बनने वाली पांच सड़कों का भी जल्द कार्य शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।

    नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को आदेश दिए है कि जिन विकास कार्यों के टेंडर पड़ गए है उनके जल्द वर्कआर्डर जारी करके विकास कार्य शुरू करा दिए जाए। इसके अलावा बाकी कामों के प्रस्ताव तैयार करके टेंडर कराए जाए ताकि सितंबर माह के अंत तक कार्य शुरू हो जाए।

    मुख्य अभियंता ने बताया कि 66 करोड़ रुपये से 28 अगस्त को 124 कामों के टेंडर होने है। सितंबर माह तक इन कामों को भी शुरू करा दिया जाएगा।

    यह प्रमुख कार्य

    • चकेरी गांव से मवइया गांव तक -1.29 करोड़ रुपये
    • तोधकपुर रोड से लालपुर चौराहा होते हुए दलनपुर पुलिया तक सड़क निर्माण- 1.44 करोड़ रुपये
    • छतमरा रोड से टिकरा मोड से उचटी गांव तक - 1.24 करोड़ रुपये
    • किदवईनगर थाने से जूही डिपो चौराहा तक 56 लाख रुपये
    • विवेक सिनेमा चुन्नीगंज से ग्वालटोली चौराहा तक -33.17 लाख रुपये
    • आर्य नगर चौराहा से लिटिल फाक्स स्कूल तक - 35.57 लाख रुपये
    • गैस्ट्रो अस्पताल स्वरूप नगर से ओबराय पेट्रोल पंप तक सड़क - 65.52 लाख रुपये
    • हुलागंज चौराहा कैनाल रोड - 30 लाख रुपये
    • विष्णुपुरी कालोनी की आंतरिक गलियों का निर्माण 25.34 लाख रुपये
    • विकास नगर से जुगल देवी स्कूल से होते हुए सिग्नेचर ग्रीन सिटी नाले का स्लैब डालना- 23.45 लाख रुपये

    नगर निगम ने सिविल लाइंस में मशीन से शुरू कराया पैचवर्क

    नगर निगम ने सिविल लाइंस में मशीन के माध्यम से पैचवर्क शुरू कराया। मुख्य अभियंता ने बताया कि गड्ढों को डस्ट व गिट्टी से भरा जा रहा है। साथ ही मशीन से कई जगह पैचवर्क भी शुरू करा दिया गया है। बरसात रूकते ही तेजी से सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। सड़क के साथ नालियों का भी निर्माण कराया जा रहा है।