Kanpur होजरी व्यापारी के घर में नकाबपोश घुसे, बच्ची पर पिस्तौल तानकर की लूटपाट
Kanpur robbery कानपुर के कर्नलगंज में होजरी व्यापारी सालिम खान के घर में नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने बच्ची पर पिस्तौल तानकर महिला से जेवर लूट लिए। पुलिस मामले को चोरी का प्रयास बता रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता,कानपुर। कर्नलगंज में होजरी कारोबारी के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बच्ची के पिस्टल लगाकर महिला के जेवर लूट लिये। बदमाशों ने विरोध करने पर बच्ची को गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों के भागने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। लूट की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी के साथ ही एसीपी अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर स्वजन से पूछताछ की पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी है। हालांकि पुलिस घटना को चोरी का प्रयास बताते हुए इलाके के सीसी कैमरे खंगालकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कर्नलगंज थानाक्षेत्र के छोटे मियां का हाता निवासी होजरी कारोबारी सालिम खान ने बताया कि शनिवार देर रात बड़ी बेटी से दरवाजा खुलवाकर नकाबपोश तीन बदमाश घर में घुस आए और अंदर से कुंडी लगा ली। इसके बाद उन्होंने उनकी तीन वर्षीय बच्ची के कनपटी पर पिस्टल लगा दी। बदमाशों ने उनकी पत्नी को पिस्टल खोलकर दिखाते हुए कहा कि ये खिलौना नहीं, पिस्टल है।
गोली चली तो जान चली जाएगी घर में जितनी नकदी और जेवर है सब इस काले बैग में भर दो। दो बदमाशों ने सालिम की पत्नी के हाथ से कंगन समेत अन्य जेवरात उतरवाकर मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी खोलने का प्रयास किया लेकिन किसी के आने की आहट पर बदमाश भाग निकले।
सालिम की पत्नी ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया और परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद परिवार और मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भागने के दौरान बदमाश अपना बैग भूल गये। सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया और कर्नलगंज थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। कारोबारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि बदमाशों ने दरवाज़े पर आकर धीरे से आवाज़ देकर बड़ी बेटी से दरवाज़ा खुलवाया और दाखिल हो गये। हालांकि चोरी के इस प्रयास में बदमाश कुछ भी नहीं ले जा सके जाते समय एक मोबाइल फोन लेकर भागा, जिसे कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। सीसी फुटेज से उनकी तलाश की तलाश की जा रही है किसी परिचित के शामिल होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।