Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur में हिट एंड रन केस, सीओडी-टाटमिल रोड पर तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:16 PM (IST)

    कानपुर में हिट एंड रन केस सामने आया है। तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला रेलबाजार थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर सीओडी पुल से टाटमिल की तरफ डीसीपी पूर्वी कार्यालय के सामने हादसा हुआ। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। रेलबाजार थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर शनिवार शाम कारखाने जा रहे साइकिल सवार वृद्ध को तेज रफ्तार कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित चालक कार समेत फरार हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजातगंज चंदारी निवासी 70 वर्षीय अनवार अहमद दलेलपुरवा स्थित एक लोहे की पत्ती बनाने वाले कारखाने में काम करते थे। बेटे एजाज अहमद ने बताया कि पिता रोज की तरह शनिवार देर शाम साइकिल से जीटी रोड होते हुए कारखाने जा रहे थे। अभी वह डीसीपी पूर्वी कार्यालय के पास पहुंचे ही थे, कि सीओडी की ओर से टाटमिल की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने अनवार अहमद को पीछे से टक्कर मार दी।

    हादसे में गंभीर रूप से घायल अनवार अहमद को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां देर रात अनवार अहमद की मौत हो गई। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि स्वजन से तहरीर मांगी गई है। सीसी कैमरों की मदद से कार के बारे में पता कराया जा रहा है।

    शहर में हिट एंड रन की घटनाएं

    • गंगा बैराज पर तेज रफ्तार कार से कुचलकर नौबस्ता संजय गांधी नगर के एकाउंटेंट सूर्यन त्रिवेदी की मौत
    • मंधना में ब्लू वर्ल्ड के पास कार की टक्कर से चौबेपुर के महाराजपुर निवासी अहमद अली की मौत
    • फजलगंज में स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारकर किलोमीटर तक स्कूटी घसीट ले गया कार सवार
    • चकेरी के एचएएल कालोनी निवासी ऋषभ गुप्ता की तेज रफ्तार कार से कुचलकर माैत
    • वीआइपी रोड पर ग्रीनपार्क के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार 50 वर्षीय बृजकिशोर की मौत
    • कल्याणपुर में केसा चौराहे पर लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार बहन अलशिफा और भाई तौहीद की मौत
    • वीआइपी रोड पर गाजियाबाद की कार ने होटलकर्मी आदित्य कुमार निषाद और रवि कुमार की जान ली