Kanpur News: शाहिद पिच्चा ने जेल से रची सबलू को गोली मरवाने की साजिश, 9 पर मुकदमा; आठ टीमें दे रहीं दबिश
कानपुर में डीटू गैंग के सदस्य एजाजुद्दीन उर्फ सबलू पर जानलेवा हमला हुआ। जेल में बंद शाहिद पिच्चा ने सबलू द्वारा मुखबिरी करने का बदला लेने के लिए साजिश रची। पुलिस ने शाहिद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। संपत्ति विवाद और 32 लाख के लेन-देन को लेकर रंजिश बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। डीटू गैंग के गुर्गा रहे हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने की साजिश जेल में बंद शाहिद पिच्चा ने रची थी। सूत्रों के अनुसार, सबलू की मुखबिरी से ही शाहिद को पुलिस ने पकड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए वारदात कराई गई थी। सभी आरोपितों ने पहले घर से अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया। देर रात पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी तो सभी के घरों में ताले लगे मिले।
मंगलवार भोर अस्पताल में भर्ती सबलू की तहरीर पर स्वरूप नगर थाने में शाहिद पिच्चा, उसके बहनोई समेत नौ आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में घटनास्थल के पास एटीएम समेत कई स्थानों के फुटेज में आरोपित दिखे हैं। सर्विलांस, साइबर समेत सेंट्रल जोन की आठ टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। एक आरोपित पुलिस के रडार पर आ चुका है।
चमनगंज के सईदाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू डीटू गैंग का गुर्गा रह चुका है। उस समय डीटू गैंग का शूटर शाहिद पिच्चा उसका अच्छा दोस्त था लेकिन कई साल पहले दोनों के बीच एक प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद दोनों ने अपना-अपना गैंग बना लिया। दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
सबलू ने बताया कि सोमवार रात वह स्कूटी से दोस्त मो. आकिब व शकील के साथ चाय पीने मोतीझील जा रहा था। स्कूटी आकिब चला रहा था। जैसे ही वे हर्ष नगर पेट्रोल पंप से आगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम तक पहुंचे तभी दो बाइक पर सवार हेलमेट लगाए चार लोग बगल में आए और कहा कि फिरोज भइया ने तुम्हारे लिए कुछ भेजा है। ये कहते हुए पिस्टल से फायर कर दिया। गोली उसकी गर्दन पर लगी और अचेत होकर गिर पड़ा। दोनों दोस्तों ने उसे स्वरूप नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सबलू ने शाहिद, उसकी मां, बहनोई जीशान, फिरोज, युसुफ चटनी, सनी मौरंग और तीन अज्ञात के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सूत्रों ने बताया कि सबलू और शाहिद पिच्चा के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। सबलू भी बिल्डर है और शाहिद अपने बहनोई जीशान से बिल्डर एग्रीमेंट करवाकर काम करता है। इसको लेकर दोनों के बीच ज्यादा तनातनी रहती है। विवादित मकान खाली कराने के दौरान कई बार दोनों गुट आमने-सामने आ चुके हैं। कुछ वर्षों से डिप्टी पड़ाव क्षेत्र स्थित एक मकान को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है। शाहिद को जेल भिजवाने के लिए सबलू ने अपने साथी के जरिए मुखबिरी कराई थी।
इसके बाद ही छह दिन पहले चमनगंज पुलिस ने मुठभेड़ में शाहिद की गिरफ्तारी दिखा उसे जेल भेजा था। यहीं नहीं पुलिस ने जेल भेजने से पहले शाहिद को उसी के मुहल्ले में घुमाकर बेइज्जत किया था, जिसका बदला लेने के लिए शाहिद ने जेल से ही बहनोई जीशान के जरिये बिल्डर फिरोज व अन्य साथियों से उसकी हत्या करने के इरादे से गोली चलवाई।
सबलू बोला- 32 लाख न देने पड़ें इसलिए मारी गोली
सबलू ने बताया कि एक प्रापर्टी का बिल्डर फिरोज उर्फ भइया से 32 लाख रुपये लेने थे। पांच-छह साल से वह रुपये नहीं दे रहा था। कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं। रुपये न देने के लिए वह कई बार लोगों से धमकी भी दिलवा चुका है। इसीलिए उस पर गोली मारी गई।
आरोपितों के घर दबिश दी गई लेकिन ताला लगा मिला। सभी के एक साथ घर से गायब होने से स्पष्ट है कि सभी आरोपितों ने सुनियोजित तरह से पहले परिवार को कहीं भिजवाया। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था। कुछ फुटेज आरोपितों की मिली है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।- श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।