Kanpur News: चमनगंज के दो हिस्ट्रीशीटर बने जानी दुश्मन, रुपयों के लेनदेन में मार दी गोली
स्वरूप नगर में डीटू गैंग का गुर्गा रहे हिस्ट्रीशीटर सब्लू को गोली मार दी गई। नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जेल में बंद शाहिद पिच्चा पर वारदात की साजिश की आशंका जताई जा रही है। पहले दोनों हिस्ट्रीशीटर एक थे और अब जानी दुश्मन हैं। गोली मारने वाला बदमाश शहिद पिच्चा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चमनगंज क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं। स्वरूपनगर में 32 लाख के लेनदेन में स्कूटी सवार हिस्ट्रीशीटर एजाजुउद्दीन उर्फ सब्लू को पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार और एसीपी नजीराबाद वाइपी सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। इसके बाद बिल्डर व हिस्ट्रीशीटर को चांदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की आशंका के चलते हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा के बहनोई समेत नौ लोगों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बेकनगंज निवासी एजाजुउद्दीन उर्फ सब्लू बिल्डर है। सोमवार देर रात वह स्कूटी से दोस्त मो. अकीब के साथ चाय पीने के लिए मोतीझील जा रहे थे।
एजाजुउद्दीन के मुताबिक वह स्कूटी से हर्ष नगर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे, तभी दो बाइकों पर सवार भाइया फिरोज, सनी मौरंग और शाहिद पिच्चा का बहनोई आए और गर्दन से सटाकर गोली मारी दी। गोली उसकी गर्दन पर फंस गई। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस को घायल एजाजुउद्दीन ने बताया कि इलाके रहने वाले में भाइया फिरोज भी बिल्डर है, जिससे उनका 32 लाख रुपये का लेनदेन है। कई बार बैठकों के बावजूद भाइया फिरोज रुपये देने में आनाकानी कर रहा था।
इधर, कुछ दिन पहले भी रुपये मांगने पर विवाद हुआ था। इस पर भाइया फिरोज ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। जान से मारने के इरादे से ही सोमवार देर रात उस पर हमला किया गया, लेकिन गोली उसकी गर्दन में लगकर फंस गई।
पांच टीमें दे रहीं दबिश
मामले में घायल सब्लू की तहरीर पर मंगलवार सुबह स्वरूप नगर थाने में जेल में बंद शाहिद पिच्चा, उसका बहनोई जीशान समेत नौ आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
आरोपितों की तलाश में सर्विलांस समेत डीसीपी सेंट्रल जोन की पांच टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। एक आरोपित पुलिस के रडार पर भी आ चुका है।
डी टू गैंग में शाहिद का था खास
चमनगंज के सईदाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सब्लू डीटू गैंग का गुर्गा रह चुका है। उस समय डीटू गैंग का शूटर रहा शाहिद पिच्चा उसका अच्छा दोस्त था, लेकिन कई साल पहले दोनों के बीच एक प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद से दोनों गुट एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच कई बार भिंड़त हो चुकी है।
बाइक सवार हमलावरों की गोली से घायल एजाजुउद्दीन चमनगंज से हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गंभीर धाराओं के 18 मुकदमें दर्ज है। नई सड़क बवाल में उसका नाम सामने आया था, लेकिन जांच के बाद उसे क्लीनचिट दे दी गई थी।
चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि एजाजुउद्दीन पर 18 लूट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एजाजुउद्दीन डी टू गैंग का सदस्य रहा है और वह कभी जेल गए हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा का खास रहा है। बाद में प्रापर्टी विवाद के चलते दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो गए थे।
लेनदेन के विवाद में गोली मारी गई है। पीड़ित ने शाहिद के बहनोई समेत चार लोगों के नाम बताए हैं। आरोपितों की तलाश में टीमों को भेजा गया है। आसपास के सीसी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी सेंट्रल, स्वरूप नगर
घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर पर फिरोज, शाहिद पिच्चा समेत छह नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। दो टीमें सीसी कैमरे भी खंगाल रही हैं।
श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।