Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर के इस कस्बे में मनचलों का आतंक, पहले छात्रा का पीछाकर छेड़ा, फिर पकड़ लिया हाथ

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:37 PM (IST)

    कानपुर में शोहदों का आतंक है। कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में शोहदों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा का पीछा किया। यह सिलसिला कई दिन से चल रहा। बुधवार को पीछा करते हुए छात्रा का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इससे तंग आकर छात्रा ने थाने में शिकायत दी।

    Hero Image
    कोचिंग से लौट रही छात्रा संग शोहदों ने की छेड़छाड़।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। कानपुर के बिधनू क्षेत्र में शोहदों ने छात्रा से छेड़छाड़ की। कई दिनों से पीछा कर रहे बाइक पर आए शोहदों ने हाथ पकड़ लिया। इससे तंग आकर छात्रा थाने पहुंच गई।

    बिधनू थाना क्षेत्र की एक छात्रा से मंगलवार दोपहर तीन शोहदों ने रमईपुर से मझावन के बीच छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर शोहदों ने जान से मारने की धमकी दी। राहगीरों के एकत्र होने पर शोहदे भाग निकले। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के मुताबिक वह शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जाती है। बीते एक माह से रमईपुर से साढ़ रोड पर घर जाते समय रमईपुर निवासी रोहित यादव, मझावन निवासी समर सिंह और तक्सीमपुर निवासी भरत सिंह आटो के आगे पीछे बाइक लगा कर अश्लील इशारे करते आ रहे हैं।

    मंगलवार दोपहर वह कोचिंग से घर लौट रही थी। रमईपुर चौराहे पर आटो न मिलने पर वह कुछ दूर पैदल घर की ओर चल दी। तभी तीनों युवक बाइक से आगे पीछे अश्लील फब्तियां कसकर इशारे करने लगे। विरोध करने पर हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर राहगीरों ने विरोध किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

    थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।