Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: हेयर ट्रांसप्लांट से मौत के मामले में 260 पेज की चार्जशीट दाखिल, 18 गवाह, 24 सीसी कैमरे से जुटाए साक्ष्य

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:44 PM (IST)

    हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर की मौत की आरोपित डा. अनुष्का के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। 26 मई को आरोपित अनुष्का ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया था। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। 18 गवाह दो दर्जन से ज्यादा सीसी कैमरे समेत पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर करीब 260 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है।

    Hero Image
    हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर की मौत की आरोपित डा. अनुष्का के खिलाफ चार्जशीट।

    अंकुर श्रीवास्तव, जागरण, कानपुर। हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस जांच में भी डा. अनुष्का आरोपित निकली। विवेचक ने पोस्टमार्टम व सीएमओ की जांच रिपोर्ट, सीसी कैमरों की फुटेज, रिमांड पर लेने के बाद बरामद मेडिकल उपकरण समेत साक्ष्य व डाक्टरों, वादी-प्रतिवादी समेत 18 गवाहों के बयान के आधार पर करीब 260 पेज की चार्जशीट तैयार कर काेर्ट में दाखिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से गोरखपुर निवासी विनीत कुमार दुबे पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता थे। उनकी पत्नी जया ने डा. अनुष्का तिवारी के खिलाफ हेयर ट्रांसप्लांट से पति की मौत का आरोप लगा नौ मई को रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि विनीत ने 13 मार्च 2025 को केशवपुरम के आवास विकास-एक स्थित इंपायर क्लीनिक की डा. अनुष्का से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था।

    उसके बाद चेहरे व सिर पर सूजन और भीषण दर्द हुआ था। डा. अनुष्का ने 14 मार्च की सुबह छपेड़ा पुलिया स्थित अनुराग हास्पिटल में उन्हें भर्ती कराया। इसके बाद सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 मार्च को विनीत दुबे की मौत हो गई थी। मुकदमे के बाद से डा. अनुष्का तिवारी क्लीनिक बंद कर पति के साथ शहर से बाहर भाग गई थी।

    वहीं, फर्रुखाबाद के कुशाग्र कटियार ने जया त्रिपाठी से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके इंजीनियर भाई मयंक कटियार का भी डा. अनुष्का तिवारी ने 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट किया था। अगले दिन सुबह उनकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच डा. अनुष्का की तलाश में लगी थी, लेकिन डा. अनुष्का और उसके पति क्लीनिक व घर पर ताला लगा भागे हुए थे।

    26 मई को डा. अनुष्का ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्र की कोर्ट में आत्म समर्पण किया था, जहां से उन्हें जेल भेजा गया था। विवेचक एसआइ पुष्पराज सिंह ने बताया कि डा. अनुष्का के खिलाफ 18 गवाह, दो दर्जन से ज्यादा सीसी कैमरे समेत पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर करीब 260 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है।

    पीआरपी हेयर ट्रीटमेंट मशीन समेत उपकरण व कंसेंट लेटर

    कोर्ट ने डा. अनुष्का का चार जून को 15 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया था। विवेचक पुष्पराज सिंह डा. अनुष्का को रिमांड पर लेकर उनके केशवपुर स्थित इंपायर क्लीनिक पहुंचे थे, जहां से उनकी टीम ने ओटी से पीआरपी (प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा) ट्यूब, हेयर टेस्टिंग के सैंपल, क्लनिक के लिखे हुए पर्चे, दो बड़े गत्तों में दवाएं, प्लाज्मा, किट, मेजरमेंट मशीन, विज्ञापन के पर्चे, 40 हजार रुपये के कई बिल, मरीजों के रजिस्टर, डाक्टर के हस्ताक्षर वाले दवाइयों के पर्चे, हेयर ट्रांसप्लांट से संबंधित दवाएं आदि साक्ष्य व छह से ज्यादा कंसेंट लेटर फार्म मिले थे।

    जेल में बयान के दौरान भी डा. अनुष्का ने स्वीकारा था हेयर ट्रांसप्लांट करना

    पुलिस कस्टडी रिमांड से पहले विवेचक पुष्पराज सिंह ने डा. अनुष्का के जेल में बयान दर्ज करने के लिए 35 से ज्यादा उनसे सवार पूछे गए। इस दौरान डाक्टर ने दोनों इंजीनियरों का हेयर ट्रांसप्लांट करना स्वीकार किया था और बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट से संबंधित उपकरण और अन्य दस्तावेज केशवपुरम स्थित इंपायर क्लीनिक में रखी हैं। इसी आधार पर उनका पुलिस कस्टडी रिमांड भी लिया गया था।