दिल्ली से कारोबारी के बेटे का अपहरण, फिरौती के 50 हजार मिलने पर मांगे एक लाख, जीआरपी ने किया बरामद
दिल्ली से किडनैप हुए कक्षा नौ के छात्र को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद किया। फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने एक लाख रुपये मांगे थे जबकि पिता ने 50 हजार रुपये दिए थे। इटावा के पास लोकेशन ट्रेस होने पर कार्रवाई की गई। बच्चे के साथ एक बुजुर्ग महिला भी हिरासत में ली गई है जिसने उसे अपना नाती बताया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली से अपहृत कक्षा नौ के छात्र को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम ने बरौनी-ग्वालियर विशेष ट्रेन से प्लेटफार्म संख्या एक पर बरामद कर लिया गया।
अपहृत 14 वर्षीय अनुज सिंह के पिता प्रेम बाबू
कारवाल नगर क्षेत्र के बड़े इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी हैं। फिरौती के 50 हजार रुपये पिता ने दिए पर अपहरण करने वालों ने एक लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए। इस बीच इटावा के पास लोकेशन ट्रेस कर अपहृत को ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर बरामद कर लिया गया। उसके साथ हमीरपुर की एक बुजुर्ग महिला को भी हिरासत में लिया गया है।
महिला ने उसे अपना नाती बताया, लेकिन जीआरपी को शक होने पर उसे भी हिरासत में लिया गया है। किशोर के अपहरण के मामले में दिल्ली के कारवाल नगर थाने में मुकदमा दर्ज है।
जीआरपी सेंट्रल स्टेशन पर मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक अभिमन्यु तोमर ने बताया कि बुधवार 4:30 बजे शाम को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से मोबाइल नंबर के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।
जीआरपी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से हर बिंदु पर जांच की जा रही है। सीओ जीआरपी डीके सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ मामले की पड़ताल की जा रही है। अपहृत किशोर को दिल्ली पुलिस के सिपुर्द किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।