Kanpur News: जान पहचान से शुरू हुई मौत की कहानी, फोटो दिखा किया ब्लैकमेल, तंग आकर युवती ने दे दी जान
कानपुर देहात में एक युवती ने शोहदे से तंग आकर जान दे दी। युवती को क्या पता था कि एक जरा सी जान पहचान उसके लिए मौत की वजह बन जाएगी। युवती की दीदी के घर आने वाले युवक की उसकी पहचान हुई। फिर उसकी फोटो लेकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता,कानपुर। रावतपुर थानाक्षेत्र में शोहदे की प्रताड़ना से तंग युवती ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती कानपुर देहात की रहने वाली थी और रावतपुर में अपनी बहन के यहां आई थी। आरोप है कि इस दौरान मुहल्ले में रहने वाले युवक उसे परेशान कर रहा था।
कानपुर देहात की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शादीशुदा बड़ी बहन रावतपुर थानाक्षेत्र में रहती है। करीब चार माह पूर्व युवती अपनी बड़ी बहन के यहां रहने आई थी। इस दौरान उसके बहनोई का दोस्त मुहल्ले में रहने वाला युवक उसके घर अक्सर आता जाता था। आरोप है कि युवक ने उसकी कुछ फोटो खींच ली और उसे ब्लैकमेल करते हुए रात में मिलने के लिये बुलाने लगा।
युवती के जीजा को जब इसके बारे में पता चला तो उसने साली को काफी डांट फटकार लगाई। इस पर युवती ने आपबीती बताते हुए कहा कि आरोपित ने उसकी फोटो वीडियो बना लिये हैं और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस पर युवती ने जीजा की डांट फटकार और शोहदे की धमकी से तंग होकर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।