Kanpur News: बड़ी बहन के घर में अकेली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर के बिधनू में एक युवती ने अपनी बहन के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने रोशनदान से झांककर घटना की जानकारी दी। युवती की बहन आधार कार्ड बनवाने गई थी जबकि बहनोई दिल्ली में थे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। सेन पश्चिम पारा न्यू आजाद नगर सैनिक चौराहे के पास बहन के घर में अकेली युवती ने मंगलवार सुबह रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मकान मालिक ने पानी भरने के लिए आवाज लगाई। कोई उत्तर न मिलने पर रोशनदान से कमरे में झांककर देखा तो घटना की जानकारी हुई। बड़ी बहन सोमवार को बेटी का आधार कार्ड बनवाने छिबरामऊ स्थित मायके गई हुई थी। वहीं चालक बहनोई ट्रांसपोर्ट का ट्रक लेकर दिल्ली गए हुए थे। पुलिस ने फारेंसिक टीम संग साक्ष्य एकत्र कर शव नीचे उतारा।
मूलरूप से बाराबंकी ह्र्दयगढ़ निवासी ट्रक चालक सौरभ शुक्ला बीते पांच वर्ष से न्यूआजाद नगर सैनिक चौराहे के पास स्थित उमाशंकर तिवारी के मकान में किराए का कमरा लेकर पत्नी शिवा व बेटी सान्या संग रह रहे थे। बीते दो वर्ष से छिबरामऊ अतरौली गांव निवासी साली 19 वर्षीय शिखा पांडेय साथ में रह रही थी। सौरभ ने बताया कि चार दिन पहले वह ट्रांसपोर्ट का ट्रक लेकर अलीगढ़ गए हुए हुए थे। सोमवार सुबह पत्नी शिवा बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए मायके अतरौली गई हुई थी।
घर पर साली शिखा अकेली थी। मंगलवार सुबह पानी भरने के लिए मकान मालिक ने शिखा को आवाज लगाई। कोई उत्तर न मिलने पर पहले दरवाजे की कुंडी खटकाई। दरवाजा न खुलने पर रोशनदान से झांकर देखा तो शिखा का शव रस्सी के फंदे पर पंखे के कुंडे से लटक रहा था। जिसपर उमाशंकर ने पुलिस के साथ उन्हें फोन पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम संग साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।