Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट-दुकानें बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपित गजेंद्र सिंह नेगी को भेजा जेल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:31 PM (IST)

    कानपुर में गजेंद्र सिंह नेगी नामक एक व्यक्ति को कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी और रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह रियल एस्टेट डेवलपर बनकर लोगों से पैसे वसूलता था और रजिस्ट्री के लिए कहने पर उन्हें धमकाता था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसे जेल भेज दिया गया है पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    करोड़ों रुपये हड़पने वाला गजेंद्र नेगी भेजा गया जेल। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । कूटरचित दस्तावेजों से लोगों को फ्लैट और दुकानें बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी और रंगदारी मांगने के आरोपित गजेंद्र सिंह नेगी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपित तीन अधिवक्ताओं के साथ शनिवार को लखनऊ जा रहा था तभी पुलिस टीम ने उसे सर्विलांस की मदद से गंगा बैराज से दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके खिलाफ कल्याणपुर और रावतपुर में कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने और गैंग्सटर एक्ट समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं।

    गजेंद्र नेगी खुद को रियल इस्टेट डेवलपर बताकर लोगों से एग्रीमेंट के नाम पर लोगों से रुपये वसूल लेता था जब लोग उससे रजिस्ट्री को कहते थे तो वह साथियों के साथ बंधक बनाकर मारपीट कर धमकता था। खुद को अधिवक्ता बता वह काला कोट पहनकर लोगों पर रौब गांठता था।

    आपरेशन महाकाल के दौरान जब कार्रवाई शुरू हुई तो उससे पीड़ित लोगों की मुकदमे दर्ज कराने की झड़ी लग गई। रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार शाम आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।