Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपरेशन महाकाल के तहत बड़ी कार्रवाई, मारबल व्यापारी से रंगदारी मांगने में पूर्व शासकीय अधिवक्ता गिरफ्तार

    By surjeet kumar tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:49 PM (IST)

    चकेरी में मार्बल व्यापारी ने पूर्व शासकीय अधिवक्ता अवध बिहारी यादव और उसके साथियों पर प्लाट कब्जाने व पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। व्यापारी ने एक लाख रुपये भी दिए लेकिन बाकी रकम न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा उसके साथी फरार हैं।

    Hero Image
    श्याम नगर निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता अवध बिहारी यादव।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आपरेशन महाकाल के तहत कानपुर पुलिस एक के बाद एक लगातार कार्रवाई कर रही है। अब चकेरी में एक मार्बल व्यापारी ने पूर्व शासकीय अधिवक्ता व उनके दो साथियों पर जबरन प्लाट पर कब्जा कर पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्हें फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल नगर निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पीएसी मोड़ बाईपास पर मार्बल की दुकान है। उन्होंने वर्ष 2017 में रामपुरम में 200 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था, जिसमे वह निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस दौरान श्याम नगर निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता अवध बिहारी यादव, उसके साथी विशाल यादव और संजय यादव ने प्लाट पर आकर काम रुकवा दिया।

    विरोध करने पर आरोपितों ने प्लाट को खुद की जमीन बताई। मकान बनवाने के एवज में पांच लाख की रंगदारी मांगी। उन्होंने प्लाट पर ज्ञान नगर हाउसिंग सोसाइटी का बोर्ड भी लगा दिया। कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे, तब तक मकान नहीं बनवा सकते। इसके बाद आरोपित उनकी दुकान में आए और रंगदारी मांगने लगे। इसपर उन्होंने एक लाख रुपये दे दिए। इसके बाद वाट्सएप काल कर बाकी रकम मांगी और न देने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगे।

    चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपितों पर रंगदारी मांगने, धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। अवध बिहारी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया कि उसपर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। जमीन को विवादित बनाकर वसूली करना ही उसका काम है। आरोपित वर्ष 2020 में यूपी बार काउंसिल में एक साल के लिए डिबार हो चुका है। फरार दोनों साथियों की तलाश की जा रही है।