Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कटरी के दुर्गापुरवा तक पहुंचा बाढ़ का पानी, खेत जलमग्न, एक हजार बीघा की फसल खराब

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:24 PM (IST)

    कानपुर के बिठूर क्षेत्र में गंगा नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे कटरी क्षेत्र के दुर्गापुरवा गांव तक पानी पहुँच गया है। लगभग एक हजार बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं जिससे सब्जी और अमरूद की फसलें खराब हो रही हैं। पूर्णागिरी देवी मंदिर के सामने भी पानी भर गया है। बाढ़ पीड़ितों के लिए नावें लगाई गई हैं।

    Hero Image
    Kanpur News: कटरी के दुर्गापुरवा तक पहुंचा बाढ़ का पानी, खेत जलमग्न, एक हजार बीघा की फसल खराब

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बिठूर के कटरीक्षेत्र में बाढ़ का पानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बुधवार को गंगा के जल स्तर में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है जबकि मंगलवार को जलस्तर में कमी हुई थी। 

    ग्रामीणों ने बांध लगा दिया था, इसके बाद भी ख्योरा कटरी के दुर्गा पुरवा गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। क्षेत्र की लगभग एक हजार बीघे कटरी में सब्जी और अमरूद की फसल खराब हो रही है।

    गांव में बने पूर्णागिरी देवी के मंदिर के सामने तक दो फीट तक पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों को पूजा पाठ और रोजमर्रा के लिए आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड रहा है। 

    मंगलवार सुबह तहसीलदार विनय कुमार द्विवेदी लेखपाल प्रतीक शुक्ला और ग्राम प्रधान दिनेश निषाद के साथ गांव का निरीक्षण किया बाढ़ पीड़ितों को आवागमन के लिए 8 नाव लगा दी है, जिसमे लोगों को जरूरत की चीजें उपलब्ध हो सकें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में जलभराव होने से भोपाल पुरवा गांव के श्याम लाल निषाद की दो बीघा भिंडी, जगन्नाथ निषाद की डेढ़ बीघा सब्जी, गंगाराम निषाद की दो बीघा लौकी, कद्दू, बैंगन भगवानदीन पुरवा के खग्गा निषाद की तीन बीघा, कन्हैया निषाद की डेढ़ बीघा सोनी निषाद की पांच बीघा भिंडी तरोई, राजेश निषाद की दो बीघा लौकी तरोई कद्दू खराब हो गई, जिससे सैकड़ों किसानों के आगे भुखमरी की समस्या होंगी। जलभराव होने से अमरूद और पपीता की फसल की तुड़ाई नहीं हो पा रही है। 

    बाढ़ के पानी के बाद सब्जी हुई महंगी (प्रति किलो का दाम)

    सब्जी पहले बाद
    कद्दू 20 रुपए 30 रुपए
    लौकी 25 रुपए 35 रुपए
    तरोई 20 रुपए 40 रुपए
    बैगन 30 रुपए 50 रुपए
    भिंडी 30 रुपए 40 रुपए