Kanpur Flood Alert: हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी में बाढ़, कानपुर से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी में आई बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर है जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। कानपुर से हमीरपुर जाने वाले भारी वाहनों का रूट बदल दिया गया है। यातायात पुलिस ने रामादेवी चौराहा नौबस्ता चौराहा और घाटमपुर चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है। यातायात संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता,कानपुर। हमीरपुर में बाढ़ का कहर है। यमुना और बेतवा नदी का पानी गांवों में घुस आया है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। हाईवे किनारे लोग बसेरा बना रहे हैं। ऐसे में कानपुर से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। हमीरपुर जनपद में बाढ़ आने के चलते एहतियात के चलते भारी वाहनाें का मार्ग बदला गया है। यातायात पुलिस ने शनिवार के लिये सभी भारी वाहनों के डायवर्जन व्यवस्था का डायवर्जन रूट लागू किया है।
भारी वाहनाें का ऐसा होगा डायवर्जन प्लान
- लखनऊ. उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हे घाटमपुर-सजेती यमुना पुल होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन रामादेवी चौराहे से बाएं मुड़कर चौडगरा (फतेहपुर) से चिल्लाघाट पुल होकर बांदा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- नौबस्ता से आने वाले भारी वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन नौबस्ता चौराहे से दाहिने मुड़कर भौंती बाईपास से सचेंडी बाराजोड (कानपुर देहात) मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां, भोगनीपुर, कालपी एवं जोल्हूपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- भौंती बाईपास के तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन भौंती बाईपास से सचेंडी बाराजोड (कानपुर देहात) मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां, भोगनीपुर, कालपी एवं जोल्हपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- औरैया की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन बाराजोड़ (कानपुर देहात) मोड़ से दाहिने मुड़कर पुखरायां, भोगनीपुर एवं जोल्हूपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- रमईपुर, बिधनू पतारा की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन घाटमपुर चौराहे से दाहिने मुड़कर मूसानगर से मनकी पुल से कुरारा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यातायात नियंत्रण और सहायता
सुगम यातायात व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन जैसे रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, घाटमपुर चौराहा पर पुलिस की तैनाती की है। यातायात की किसी भी समस्या और सहायता के लिये ट्रैफिक कंट्रोल 9305104340 और यातायात हेल्पलाइन 9305104387 के दो नंबर भी जारी किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।