Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood Alert: कानपुर में गंगा चेतावनी बिंदु पार, घरों तक पहुंचा पानी, सड़कों में पानी भरने से नाव का सहारा

    By Ashutosh Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:00 AM (IST)

    Kanpur Ganga Flood Alert कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर 113 मीटर चेतावनी बिंदु पार कर गया है। नरौरा बांध से छोड़े गए पानी के कारण नवाबगंज ग्वालटोली और बिठूर कटरी के गांव जलमग्न हो गए हैं। भगवानदीन पुरवा में घरों तक पानी भर गया और बिजली काट दी गई है। आवागमन के लिए नावें व ट्रैक्टर लगाए गए हैं। प्रशासन ने दो राहत शिविर बनाए हैं।

    Hero Image
    भोपालपुरवा से भगवानदीन पुरवा जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी भर चुका है। मो.आरिफ

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Ganga Flood Alert: हरिद्वार के नरौरा बांध से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को गंगा चेतावनी बिंदु 113 मीटर को पार कर गईं। नबाबगंज, ग्वालटोली और बिठूर के कटरी के गांवों में अमरूद और सब्जी के खेत पानी से लबालब भर गए हैं। भगवानदीन पुरवा के घरों की देहरी तक पानी आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर करीब पांच फीट तक पानी भरा है। किसी हादसे से बचाव की आशंका के चलते भगवानदीन पुरवा की बिजली काट दी गई है। गंगा का पानी भारत पुरवा और बनिया पुरवा की तरफ भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने लोगों के आवागमन के लिए तीन नाव लगाई हैं। चैनपुरवा में ट्रैक्टर से आवागमन हो रहा है। दो राहत केंद्रों में आठ प्रभावित परिवार पहुंच गए हैं।

    रविवार को शुक्लागंज की तरफ गंगा का जलस्तर 113.06 मीटर हो गया है जबकि चेतावनी बिंदु 113 मीटर पर है। भगवानदीन पुरवा के राजेश, राकेश, गुड्डी ने बताया कि यही हालात रहे तो सोमवार को गंगा बैराज रोड पर शरण लेनी पड़ सकती है।

    दोपहर में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार विनय द्विवेदी और नायब तहसीलदार ने भगवान दीन पुरवा गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। गंगा का पानी भरने से गांवों में बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। अभी डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। चैनपुरवा, मजरा कटरी लक्ष्मीखेड़ा में भी गंगा का पानी पहुंच गया है। कई स्थानों पर संपर्क मार्गों पर जलभराव हो गया है।

    ग्रामीणों के आवागमन के लिए तीन ट्रैक्टरों की निश्शुल्क व्यवस्था गई है। पीड़ित परिवारों को राशन किटें सोमवार से बांटी जाएंगी। कांशीराम नगर (बड़ा रामपुर) मजरा कटरी शंकरपुर सराय के लोगों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। इसमें दो परिवार पहुंचे हैं। मन्नीपुरवा के कंपोजिट विद्यालय में खोले गए राहत शिविर में छह परिवार पहुंचे हैं। तहसीलदार विनय द्विवेदी ने बताया कि राहत शिविरों में लोगों के ठहरने के साथ ही भोजन की व्यवस्था की गई है। आवागमन के लिए जरूरत के मुताबिक नावें और ट्रैक्टर लगाए गए हैं।

    एसडीएम नर्वल ने गंगा कटरी डोमनपुर का किया निरीक्षण

    गंगा में बाढ़ के मद्देनजर रविवार को एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने गंगा कटरी डोमनपुर का निरीक्षण किया। डोमनपुर के मजरा गोशाला, कपूर फार्म जाकर ग्रामीणों से बात की। अभी पानी गांवों तक नहीं पहुंचा है, जिससे फसलों को भी अभी कोई नुकसान नहीं है।

    लेखपालों की टीमें, नायब तहसीलदार और तहसीलदार कटरी के गांवों और गंगा के बढ़ते जल स्तर पर निगरानी रखे हैं। यह लोग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार राहत प्रदान कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक नावें और ट्रैक्टर आवगमन के लिए लगा दिए गए हैं। दो राहत केंद्र खोल दिए गए हैं। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से पशुओं के आवश्यक टीके और दवाएं देने के लिए कहा है।

    -विवेक चतुर्वेदी, एडीएम वित्त

    गंगा का हाल

    • अपस्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर-114.75 मीटर
    • डाउन स्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर-114.38मीटर
    • शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर-113.06 मीटर
    • शुक्लागंज की तरफ चेतावनी बिंदु-113 मीटर
    • खतरे का निशान-114 मीटर
    • नरोरा बांध से छोड़ा गया गंगा का जल-1,34,584 क्यूसेक
    • शुक्लागंज की तरफ छोड़ा गया गंगा का जल-4,21,854 क्यूसेक