Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood Alert: कानपुर में गंगा में उफान से गांवों में भरा पानी, बिजली बंद, सड़कें जलमग्न, देखें तस्वीरें

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:56 PM (IST)

    कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर खतरे के निशानकी ओर बढ़ रहा है। नदी का पानी तटवर्ती गांवों में पहुंच गया है। ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर नाव चल रही हैं और गाड़ियां डूब गई हैं। नवाबगंज के भारतपुरवा और भगवानदीन पुरवा गांव में हालात बिगड़ने लगे हैं। अप्रिय घटना की आशंका से बिजली काट दी गई है।

    Hero Image
    भगवानदीन पुरवा जाने वाले मार्ग में बाढ़ के पानी भरने के कारण नाव से बैठकर जाते ग्रामीण । मो.आरिफ

    जागरण टीम, कानपुर। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 113 मीटर को पार कर अब खतरे के निशान (114 मीटर) की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते गंगा के तटवर्ती गांवों में पानी भरने लगा है। पानी में गाड़ियां तो सड़कों पर नाव चल रही हैं। गंगा के उफान की कुछ तस्वीरों को फोटोजर्नलिस्ट मोहम्मद आरिफ ने कैमरे में कैद किया। तस्वीरों में देखें गंगा का उफान...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को नवाबगंज के भारतपुरवा गांव तक पानी पहुंच गया, जिससे कटरी के ग्रामीण परेशान हैं। मवेशियों के लिए चारा लाने में भी दिक्कतें शुरू हो गई हैं। देवी मंदिर के कंगूरों के पास तक पानी भर गया है, लेकिन लोग गांव को छोड़कर बाहर आश्रय स्थलों पर आने के लिए तैयार नहीं हैं।

    Kanpur Ganga  Flood

    नवाबगंज के भोपालपुरवा में भरा बाढ़ का पानी । जागरण

    भगवानदीन पुरवा में अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए बिजली काट दी गई है। इससे ग्रामीण मोमबत्ती की रोशनी में रहने को मजबूर हैं। इस बीच, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा व एसडीएम सदर अनुभव सिंह सोमवार को ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित क्षेत्रों में निकले। भगवानदीन पुरवा में 36 व चैनपुरवा के 42 परिवारों को राहत सामग्री बांटी।

    Kanpur Ganga  Flood

    भगवानदीन पुरवा जाने वाले मार्ग में बाढ़ के पानी भरजाने के कारण पैदल जाते ग्रामीण । मो.आरिफ 

    हरिद्वार के नरौरा से पानी छोड़े जाने से गंगा उफान पर हैं। कटरी क्षेत्र की लगभग एक हजार बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं। किसानों की तरोई, भिंडी, लौकी, कद्दू, खीरा की फसल खराब हो चुकी है। अमरूद के बगीचों में पानी भरा रहने से फसल की तोड़ाई नहीं हो पा रही है।

    Kanpur Ganga  Flood

    भगवानदीन पुरवा जाने वाले मार्ग में पानी भरने के कारण  पानी के बीच से निकलते ग्रामीण । जागरण

    ग्रामीणों को आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। गांव के रतीराम निषाद, दयाराम, कुलदीप निषाद ने बताया कि पानी बनियापुरवा गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे ही पानी और बढ़ता रहा तो फिर वह लोग गंगा बैराज मार्ग पर स्थित आश्रय स्थल पर शरण लेंगे।

    Kanpur Ganga  Flood

    गोला घाट पर बनी बाबा भोलेनाथ प्रतिमा स्थल के साथ घाट में भी पानी प्रवेश कर गया है। धीरज गुप्ता 

    गंगा बैराज से शुक्लागंज छोड़े जाने वाला जल चौबीस घंटे से स्थिर

    गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 113 मीटर से 13 सेंटीमीटर अधिक हो गया है। शुक्लागंज की तरफ यह आंकड़ा 113.13 मीटर पर है। हालांकि, नरौरा बांध से सोमवार को कम छोड़े जाने के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने की गति धीमी पड़ने लगी है। रविवार को नरौरा बांध से 1,34,584 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 1,28,716 क्यूसेक रह गया। इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है।

    Kanpur Ganga  Flood

    नवाबगंज के भोपालपुरवा में भरा बाढ़ का पानी । जागरण

    अभी बढ़ेगा जलस्तर

    अफसरों का कहना है कि अभी गंगा का जलस्तर कुछ दिन बढ़ेगा लेकिन अभी खतरे के निशान से बहुत दूर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के तट से किनारे लगे गांवों में पानी प्रवेश कर गया है। आने जाने वाले रास्तों और खेतों में पानी भर गया है। इसको लेकर सिंचाई विभाग और प्रशासन के अफसर लगातार नजर रखे हुए है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से अटल घाट, परटम, भैरोघाट, सरसैया घाट समेत कई घाटों में सीढ़ियों तक पानी भर गया है। भगवतदास घाट में विद्युत शवदह गृह की तरफ भी पानी बढ़ रहा है। इस बाबत सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। कर दिया गया है।

    Kanpur Ganga  Flood

    बाढ़ पीडितों से मिलने जाते विधायक अभिजीत सिंह सांगा व एसडीएम सदर अनुभव सिंह (बाएं से दाएं)। 

    बिठूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र कटरी का दौरा किया। परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर समस्याओं को सुना। उपजिलाधिकारी सदर के साथ मंथन कर प्रभावित परिवारों की समस्या निराकरण का खाका तैयार है। किसी को समस्या नहीं होने दी जाएगी। सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। हर संभव मदद व सहयोग करेंगे।

    -अभिजीत सिंह सांगा, विधायक।

    सदर तहसील के साथ ही सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी गंगा के जलस्तर पर पूरी नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या पर तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी। बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एक से दो दिन में पानी उतरने की उम्मीद है।

    -अनुभव सिंह, एसडीएम सदर।

    गंगा के जलस्तर की स्थिति

    • अपस्ट्रीम 114.75
    • डाउन स्ट्रीम 114.38
    • शुक्लागंज में 113.13
    • चेतावनी बिंदु 113
    • खतरे का निशान 114
    • (आंकड़े मीटर में)
    • (स्रोत: सिंचाई विभाग)

    यहां से इतना पानी छोड़ा गया

    • नरौरा बांध 1,28,716
    • गंगा बैराज 4,21,854
    • (आंकड़े क्यूसेक में)