Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Fire News: आग के मुहाने पर सागर मार्केट की 67 दुकानें, 20 परिवार; कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 01:54 PM (IST)

    Kanpur Fire News बांसमंडी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब शहर की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा के उपाय ना होने से उन पर खतरा मंडराने लगा है। शह ...और पढ़ें

    Hero Image
    आग के मुहाने पर सागर मार्केट की 67 दुकानें

    जागरण संवाददाता,कानपुर : बांसमंडी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब शहर की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा के उपाय ना होने से उन पर खतरा मंडराने लगा है। शहर के दिल कहे जाने वाले माल रोड पर सागर मार्केट में अग्निसुरक्षा के कोई मानक नहीं हैं। आग के मुहाने पर खड़े इस मार्केट में पूर्व में भी आग की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है बांसमंडी जैसा बड़ा हादसा

    मगर, किसी बार ऐसा संयोग न हुआ और आग ने तेजी पकड़ ली तो बांसमंडी हादसा की कहानी दोहराई जा सकती है। माल रोड स्थित सागर मार्केट मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की बिक्री का एक बड़ा केंद्र है। पांच मंजिला इस फ्लैट में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर करीब 67 दुकानें हैं। मार्केट में दो तरफ से रास्ता है लेकिन सीढ़ियां इतनी संकरी हैं कि हादसा होने पर जल्दी निकलना मुश्किल है।

    आग लगने का खतरा

    मार्केट में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लटकते झूलते तारों से हर वक्त आग लगने का खतरा बना रहता है। इसके चलते कई बार तो आग भी लग चुकी है। बीते एक दिसंबर को पहली मंजिल पर स्थित डा. स्वाती के बंद पड़े क्लीनिक में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिससे फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

    मार्केट के ऊपर रहते हैं 20 परिवार

    मार्केट के ठीक ऊपर चार मंजिला फ्लैट हैं जहां करीब 20 परिवार रहते हैं। इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर यहां स्पिंकलर्स, डाउन कमर, दो सीढ़ियां, होजरिल का नामोनिशान तक नहीं है। दिखावे के नाम पर केवल कुछ दुकानदारों ने फायर स्टिंग्युशर लगा रखे हैं जिन्हें कई दुकानदारों को चलाना तक नहीं आता है।

    यहां भी यही समस्या

    बांसमंडी में लगी आग को बुझाने में इमारतों की गहराई मुसीबत बनी हुई है। दूसरा रास्ता न होने की वजह से अग्निशमनकर्मी इमारत के अंदर नहीं जा रहे हैं। यही समस्या सागर मार्केट में भी है।

    अग्निसुरक्षा मानकों की जांच कराने के लिये होटल, मार्केट, अस्पताल, वाणिज्यिक संस्थानों में व्यापक अभियान चलाया जायेगा ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके।- दीपक शर्मा, उपनिदेशक फायर, कानपुर-झांसी परिक्षेत्र