Kanpur Fire News: आग के मुहाने पर सागर मार्केट की 67 दुकानें, 20 परिवार; कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Kanpur Fire News बांसमंडी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब शहर की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा के उपाय ना होने से उन पर खतरा मंडराने लगा है। शहर के दिल कहे जाने वाले माल रोड पर सागर मार्केट में अग्निसुरक्षा के कोई मानक नहीं हैं।