Kanpur: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने एक घंटे में पाया काबू
कानपुर में आग लगने का सिलसिला थम ही नहीं रही है। शनिवार सुबह बेकनगंज के तलाक महल स्थित रेस्टोरेंट की बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आज की ऊंची लपटे उठती देखकर इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर स्टेशन से पहुंची पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, कानपुर: कानपुर में आग लगने का सिलसिला थम ही नहीं रही है। शनिवार सुबह बेकनगंज के तलाक महल स्थित रेस्टोरेंट की बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आज की ऊंची लपटे उठती देखकर इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
कंट्रोल रूम की सूचना पर कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंची पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।