Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Fire Incident: कलेक्टरगंज अग्निकांड में एक व्यक्ति की जलकर मौत, पुलिस को भनक तक नहीं

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:20 AM (IST)

    कानपुर के कलेक्टरगंज की घनी आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों से भरे गल्ला मंडी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई थी। इस घटना में पुलिस की घोर लापर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kanpur Fire Incident: कलेक्टरगंज अग्निकांड में एक व्यक्ति की जलकर मौत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के कलेक्टरगंज की घनी आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों से भरे गल्ला मंडी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई थी। इस घटना में पुलिस की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है।

    सूचना मिली है कि इस अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी। आग बुझाने और राहत एवं बचाव कार्य खत्म करने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई समाप्त कर चुकी थी।

    घटना के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को रूई के बगल स्थित थिनर गोदाम में एक शव मिला, जिसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि मृतक थिनर गोदाम का कर्मचारी था, जो उन्नाव जिले का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि उसे तिवारी उपनाम से जानते हैं। हालांकि, पूरा नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें