Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Fire in Hospital: कानपुर के मरियम अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, बाहर निकाले गए जच्चा-बच्चा

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 11:17 PM (IST)

    कानपुर स्थित मरियम अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने से पूरे वार्ड में धुआं भर गया जिससे मरीजों व उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। वार्ड में 9 प्रसूताएं और उनके नवजात भर्ती थे जिन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    Hero Image
    वार्ड में 9 प्रसूताएं और उनके नवजात भर्ती थे, जिन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    कानपुर, जागरण टीम। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित मरियम अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने से पूरे वार्ड में धुआं भर गया, जिससे मरीजों व उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। वार्ड में 9 प्रसूताएं और उनके नवजात भर्ती थे, जिन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि आग को समय रहते अस्पताल के ही इलेक्ट्रीशियन ने बुझा ली। सूचना मिलने पर मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी पहुंची थी, लेकिन कोई आग पर काबू पा लिए जाने से गाड़ी को वापस लौटा दिया गया।

    बताया गया कि मरियमपुर अस्पताल में मंगलवार रात इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। चारों तरफ धुआं भरने से भगदड़ मच गई। प्राइवेट वार्ड में हुई घटना के बाद नौ प्रसूता और नौ नवजात को तुरंत सुरक्षित निकाला गया। आग अस्पताल के ही इलेक्ट्रीशियन ने बुझा ली। घटनास्थल पर पहुंची फजलगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी लौट गई।