Police Bharti: पुलिस में भर्ती कराने के लिए ले लिए 5.40 लाख रुपये, अब डीसीपी ने जारी किया ये आदेश
कानपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नौकरी का झांसा देकर एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने 5.40 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ितों को धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी थानाक्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से धोखाधड़ी हो गई। जालसाज पिता-पुत्र ने पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर 5.40 लाख रुपये हड़प लिए। नौकरी न लगने पर पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित पिता-पुत्र ने गाली गलौज कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने डीसीपी दक्षिण से गुहार लगाई। इसके बाद आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
घाटमपुर के पतारा बरनांव गडरियनपुर निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह कर्रही स्थित दक्षिणम कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कोचिंग में ही उसकी मुलाकात पिपौरी निवासी शिवम सिंह ने हुई। बातचीत के दौरान उसने कहा कि कहां पढ़ाई के चक्कर में लगे हो, नौकरी अब जुगाड़ से लगती है।
2.60 लाख रुपये देने पर वह उसकी नौकरी पुलिस में लगवा देगा। इस पर विश्वास में आकर उसके घर जाकर 1.20 लाख रुपये नकद दे आया। 1.40 लाख रुपये आनलाइन दिए। इधर, 60 हजार सिपाहियों की भर्तियां हो गई तो बोला कि तुम्हारी नौकरी कहीं और लगवा देंगे।
आरोपित ने शैक्षिक दस्तावेज भी अपने पास रख लिए। संदेह होने पर रुपये मांगे तो टहलना शुरू कर दिया। जब रुपये मांगने घर पहुंचा तो शिवम व उसके पिता नंद दुलारे ने धमकाकर भगा दिया। उनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि आरोपित पिता.पुत्र ने कोचिंग पढ़ने वाले साथी मनीष पाल से आरपीएफ में नौकरी का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ऐंठ रखे हैं।
इसके अलावा नौकरी का झांसा देकर विवेक यादव से 46 हजार, रामचंदर से 34 हजार और करन सिंह यादव से 40 हजार हड़प चुके हैं। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फाइनेंस कराया मोबाइल
आरोपित शिवम ने नौकरी का झांसा देकर न सिर्फ रुपये हड़पे बल्कि अपनी छोटी बड़ी जरूरतें भी छात्रों से पूरी कराईं। करन यादव को झांसे में लेकर एक मोबाइल भी फाइनेंस कराया, जिसकी किस्तें करन अदा कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।