Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में एलीवेटेड रोड की डीपीआर में देरी पर हेक्सा कंपनी की टीम तलब, मंत्रालय ने लगाई फटकार

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:11 PM (IST)

    कानपुर में गोल चौराहे से रामादेवी तक बनने वाले एलिवेटेड रोड की डीपीआर अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है। मंत्रालय की फटकार के बाद पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियरों ने हेक्सा कंपनी की टीम को तलब किया है। डीपीआर में कमियों के कारण प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। हेक्सा कंपनी के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी एनएच और हेक्सा कंपनी मिलकर कमियों को दूर करेंगे।

    Hero Image
    एलीवेटेड रोड के डीपीआर में देरी पर हेक्सा कंपनी की टीम तलब

    जागरण संवाददाता,कानपुर।गोल चौराहे से रामादेवी तक बनने वाले 11 किमी के एलीवेटेड रोड की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है। इस मामले में मंत्रालय से फटकार लगाए जाने के बाद इंजीनियरों ने हेक्सा कंपनी की टीम को कार्यालय में तलब कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियर और हेक्सा कंपनी की टीम आमने-सामने बैठकर डीपीआर की सभी कमियां दूर करेगी। बीते छह माह से डीपीआर नहीं बन पाने के कारण इस प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिल पा रही है।

    हेक्सा कंपनी डीपीआर में अभी तक सुधार नहीं कर सकी है। ऐसे में कंपनी के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं। एलीवेटेड रोड बनाने के लिए लगभग 1230 करोड़ रुपये का बजट खर्च होना है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से बजट की स्वीकृति मिलेगी।

    बीती चार अप्रैल को हेक्सा कंपनी ने लगभग 500 पन्नों में एलीवेटेड रोड की डीपीआर बनाकर पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशासी अभियंता को आनलाइन भेजी थी, इसके एक सप्ताह बाद हार्डकापी कार्यालय भेजी। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत ने हार्डकापी आने के बाद डीपीआर चेक की तो उसमें कई कमियां मिली। उसे कंपनी को वापस करके कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए।

    वहीं, मंत्रालय ने फरवरी में डीपीआर एक माह में फाइनल करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन विभागीय शिथिलता और हेक्सा कंपनी की देरी से एलीवेटेड रोड की डीपीआर नहीं बन पाई।

    इस मामले में मंत्रालय से सख्त निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी एनएच लखनऊ मुख्यालय के अधिकारियों को तलब करते हुए तत्काल डीपीआर पूरी करने के निर्देश दिए।

    मुख्यालय के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी एनएच के कार्यालय में हेक्सा की टीम को बुलाकर आमने-सामने बैठकर सभी कमियों को दूर करके डीपीआर पूरी करने के लिए कहा है।

    पीडब्ल्यूडी एनएच लखनऊ मुख्यालय, अधीक्षण अभियंता, प्रवीण कुमार ने बताया

    एलीवेटेड रोड की डीपीआर जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय इंजीनियर और हेक्सा कंपनी के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से बैठकर सभी कमियों को दूर करेंगे। डीपीआर फाइनल होते ही मंत्रालय में स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।