Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Collectorate में तीन वर्ष से एक जगह तैनात लिपिकों के पटल बदले, जानिए- किसे मिला कौन सा विभाग

    कानपुर शहर में कलेक्ट्रेट और तहसीलों में लिपिक तीन साल से ज्यादा समय से एक ही पटल पर तैनात था। जिलाधिकारियों एक पटल पर जमे कर्मचारियों की सूची मंगाने के बाद उनमें बदलाव करके नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।

    By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    कानपुर में तहसील और कलेक्ट्रेट में बदले लिपिक।

    कानपुर, जेएनएन। कलेक्ट्रेट और तहसीलों में तीन साल से अधिक समय से तैनात लिपिकों के तबादले किए गए हैं। डीएम आलोक तिवारी ने कर्मचारियों से तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

    कलेक्ट्रेट में तैनात इंडेक्सर मनमोहन झा को सदर तहसील, सीआरके प्रकाश चौधरी को नायब नाजिर सदर तहसील, सदर तहसील में तैनात लिपिक सुधा गुप्ता को सीआरके, सदर तहसील में तैनात लिपिक मिथिलेश कुमारी को एसीएम सात के न्यायालय में वाचक के पद पर, लिपिक नंदा तिवारी को कलेक्ट्रेट में सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार के पद पर तैनाती दी गई है। एडीएम सिटी के वाचक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को कलेक्ट्रेट में सहायक वेतन लिपिक कलेक्ट्रेट, एसीएम सात के वाचक को रेवेन्यू असिस्टेंट, एसीएम सात के अलहमद राजेश कुमार को सदर तहसील में तैनात किया। सदर तहसील के नायब नाजिर रामदास का तहसील में ही पटल बदला गया। नर्वल तहसील में तैनात लिपिक कैलाश वर्मा को वहीं राजस्व लिपिक बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर तहसील में तैनात लिपिक आसिफ को एसीएम सात के यहां अलहमद, लिपिक रचना सक्सेना को अभिलेखागार, एसडीएम बिल्हौर के वाचक शिवनारायण को वहीं नायब नाजिर, लिपिक वैभव अवस्थी को कलेक्ट्रेट में दूसरे पटल पर तैनात किया। सहायक वेतन लिपिक शरद पांडेय को कलेक्ट्रेट में नायब नाजिर प्रबंध, साहूकार लिपिक साधना तिवारी को सहायक रिकार्ड कीपर, उपासना श्रीवास्तव को कलेक्ट्रेट से सदर तहसील, निशांत निगम को एएसडीओ कार्यालय, एएसडीओ की अलहमद कोमल कुमारी को कलेक्ट्रेट में इंडेक्सर बनाया गया। जनसुनवाई का कार्य देख रहीं लिपिक सोनम दुबे को एसीएम टू न्यायालय में अलहमद, सदर तहसील की लिपिक शाहीन बेगम को कलेक्ट्रेट में डिस्पैचर, डिस्पैचर मीरा सक्सेना को सदर तहसील, लिपिक इच्छापूर्ति को कलेक्ट्रेट में सहकारी लिपिक के पद पर तैनात किया गया।