Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस अधिकारी से पूर्व पति बोला- कब तक बचोगी.., डीएम फ्रेंड से मिलने आईं थीं कानपुर

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 12:36 PM (IST)

    कानपुर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिलने आईं आइएएस अधिकारी ने पूर्व पति पर धमकाने व उत्पीड़न की शिकायत करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर जिलाधिकारी से मिलने आईं उनकी आइएएस दोस्त को धमकाने का मामला सामने आया है। लखनऊ निवासी आइएएस अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पूर्व पति शशांक गुप्ता और उनके बाउंसरों के खिलाफ कानपुर कोतवाली थाने में धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में आइएएस के पूर्व पति समेत आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस सर्विलांस की मदद ले रही है और छानबनी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस अधिकारी शुभ्रा सक्सेना लखनऊ में सेलिब्रिटी ग्रींस सुशांत गोल्फ सिटी में परिवार के साथ रहती हैं। उनकी शादी 20 जून 2003 को गोमती नगर विभूति खंड रोहताश प्रेसिंडेंशिययल टावर में रहने वाले शशांक गुप्ता से हुई थी। वर्ष 2013 में बेटी शायना का जन्म हुआ था। आरोप था कि शादी के बाद से पति उन्हें मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे। इसके चलते उन्होंने पारिवारिक न्यायालय में जुलाई 2020 को पति से तलाक लिया था। इसके बाद से पूर्व पति लगातार उन्हें धमका कर परेशान कर रहा था।

    आइएएस शुभ्रा सक्सेना ने कानपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीती पांच मार्च को वह जिलाधिकारी कानपुर नेहा शर्मा से मिलने यहां आयी थीं। उसी शाम छह बजे शशांक गुप्ता ने उनके लखनऊ स्थित आवास, और उनकी बहन ऋचा सक्सेना के आवास पर बाउंसरों के साथ जाकर धमकाया। बाद में अंजान नंबर से वाट्सएप भी किया और कानपुर की लोकेशन बताते हुए उससे यह भी कहा कि कबतक बचोगी। कोतवाली थाना प्रभारी कोतवाली अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच महिला दारोगा भूनेश्वरी कर रही हैं। सर्विलांस के जरिए आरोपितों की लोकेशन आदि ट्रेस करने का काम किया जा रहा है।