Kanpur CMO Vivad: सीएमओ विवाद में बड़ा फेरबदल, डा. उदयनाथ को हटाया, डा. हरिदत्त नेमी का निलंबन रोका
Kanpur DM CMO Vivad कानपुर सीएमओ विवाद में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। वर्तमान सीएमओ डा. उदयनाथ को हटा दिया गया है। उन्हें श्रावस्ती वापस भेज दिया गया। वहीं विवादों में रहे डा. हरिदत्त नेमी का निलंबन भी रोक दिया गया है। शासन के इस आदेश के बाद विभाग में हलचल बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सीएमओ विवाद में बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हलचल बढ़ गई है। वर्तमान सीएमओ डा. उदयनाथ का ट्रांसफर कर दिया गया है। वे पूर्व की भांति श्रावस्ती में एसीएमओ की कुर्सी संभालेंगे। वहीं, डीएम से विवादों में रहे पूर्व सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी का निलंबन भी रोक दिया गया है।
दरअसल, डा. हरिदत्त नेमी ने 14 दिसंबर 2023 को कानपुर में सीएमओ का कार्यभार संभाला था। 18 जनवरी 2024 को जितेन्द्र प्रताप सिंह कानपुर के डीएम बने। डीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण शुरू किया तो कई खामियां नजर आईं। कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। सीएमओ को कार्रवाई के लिए कहा तो उन्होंने टाल दिया। डीएम की जांच में सामने आया कि सीएमओ ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की है। इसके बाद सीएमओ का आडियो वायरल हो गया। शासन ने 19 जून को सीएमओ डा. हरिदत्त को निलंबित कर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के पद पर तैनात डा. उदय नाथ को कानपुर का सीएमओ बनाया।
लेकिन डा. हरिदत्त हाई कोर्ट से स्टे ले आए और कानपुर स्वास्थ्य विभाग में आकर सीएमओ की कुर्सी पर बैठ गए थे। सूचना मिलते ही डा. उदयनाथ भी मौके पर पहुंचे और पास में ही कुर्सी लगाकर बैठ गए। दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई।
दो दिन तक हुई इस गहमागहमी के बीच शासन के दबाव के बाद डा. हरिदत्त को मुख्यालय बुला लिया गया। इसी बीच मंगलवार को शासन की ओर से आए आदेश ने सभी को हैरान में डाल दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।