Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur DM CMO Vivad: डॉ उदय नाथ फिर कुर्सी पर काबिज, आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत के बाद नेमी बोले- दबाव बनाकर..

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:41 PM (IST)

    कानपुर में सीएमओ के पद को लेकर विवाद जारी है। डॉ. हरिदत्त नेमी जिन्होंने कुर्सी पर कब्जा किया था एडीएम सिटी और एसीपी चकेरी के साथ वार्ता के बाद कक्ष से बाहर आए और दबाव में कुर्सी छोड़ने की बात कही। उन्होंने हाईकोर्ट जाने की बात कही। इसके बाद डॉ. उदय नाथ फिर से सीएमओ की कुर्सी पर बैठे और डॉ. नेमी के आदेशों को खारिज कर दिया।

    Hero Image
    डॉ. उदय नाथ फिर सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हुए (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएमओ विवाद में नया मोड़ आया, दूसरे दिन भी सीएमओ की कुर्सी पर कब्जा करने वाले डॉ. हरिदत्त नेमी को करीब दोपहर चार बजे एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने आधा घंटे की वार्ता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद दरवाजे में हुई वार्ता के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी सीएमओ कक्ष से बाहर आए और बोले, उनको दबाव बनाकर कुर्सी से हटाया गया है। अब वे फिर से हाई कोर्ट जाएंगे।

    वहीं, डॉ. हरिदत्त नेमी के कक्ष के जाने के बाद डॉ. उदय नाथ फिर से सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हुए हैं। कुर्सी पर बैठते हुए डॉ. उदय नाथ ने डॉ. नेमी की ओर से हुए पत्राचार और अन्य आदेश को खारिज कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- Kanpur DM CMO Vivad: सीएमओ कार्यालय में दूसरे दिन भी डटे डॉ. हरिदत्त नेमी, आते ही लगवाई नेम प्लेट

    यह भी पढ़ें- किस्सा कुर्सी का...दो CMO एक कुर्सी, DM से विवाद, निलबंन और फिर Court से स्टे, जानें पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner