Kanpur DM CMO Vivad: डॉ उदय नाथ फिर कुर्सी पर काबिज, आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत के बाद नेमी बोले- दबाव बनाकर..
कानपुर में सीएमओ के पद को लेकर विवाद जारी है। डॉ. हरिदत्त नेमी जिन्होंने कुर्सी पर कब्जा किया था एडीएम सिटी और एसीपी चकेरी के साथ वार्ता के बाद कक्ष से बाहर आए और दबाव में कुर्सी छोड़ने की बात कही। उन्होंने हाईकोर्ट जाने की बात कही। इसके बाद डॉ. उदय नाथ फिर से सीएमओ की कुर्सी पर बैठे और डॉ. नेमी के आदेशों को खारिज कर दिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएमओ विवाद में नया मोड़ आया, दूसरे दिन भी सीएमओ की कुर्सी पर कब्जा करने वाले डॉ. हरिदत्त नेमी को करीब दोपहर चार बजे एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने आधा घंटे की वार्ता की।
बंद दरवाजे में हुई वार्ता के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी सीएमओ कक्ष से बाहर आए और बोले, उनको दबाव बनाकर कुर्सी से हटाया गया है। अब वे फिर से हाई कोर्ट जाएंगे।
वहीं, डॉ. हरिदत्त नेमी के कक्ष के जाने के बाद डॉ. उदय नाथ फिर से सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हुए हैं। कुर्सी पर बैठते हुए डॉ. उदय नाथ ने डॉ. नेमी की ओर से हुए पत्राचार और अन्य आदेश को खारिज कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।