Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur DM CMO Vivad: कानपुर का सबसे बड़ा प्रशासनिक विवाद, सीएमओ के लिए लखनऊ तक मचा हड़कंप

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:40 PM (IST)

    Kanpur DM CMO Vivad कानपुर के सबसे बड़े प्रशासनिक विवाद में लखनऊ शासन को भी बैकफुट पर आना पड़ा। सीएमओ की कुर्सी विवाद में शासन ने डा. नेमी और डा. उदयनाथ के आदेश स्थगित कर दिए हैं। सीएमओ डा. उदयनाथ हाईकोर्ट के आदेश के बाद श्रावस्ती लौटे। वहां अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यभार संभालेंगे।

    Hero Image
    कानपुर के सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी, डीएम जितेन्द्र प्रताप, सीएमओ डा. उदयनाथ।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सीएमओ की कुर्सी का किस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जिले के सीएमओ की कुर्सी एक बार फिर पसोपेश में फंस गई। दोपहर करीब 12 बजे शासन की ओर से दो पत्र जारी किए गए। पहले पत्र में शासन ने हाईकोर्ट पहुंचे तत्कालीन सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी के निलंबन के आदेश को स्थगित किया गया। और दूसरे पत्र में वर्तमान सीएमओ डा. उदयनाथ को अग्रिम आदेशों तक पूर्व की भांति अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के पद पर तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र मिलते ही सीएमओ डा. उदय नाथ डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे और वहां से सीधे सर्किट हाउस होते हुए श्रावस्ती के लिए रवाना हो गए। वहीं, दोपहर बाद से ही रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय में एक बार फिर गुटबाजी शुरू हो गई। डा. नेमी गुट के एसीएमओ और कर्मचारियों के चेहरे खिले दिखे। जबकि डा. उदयनाथ गुट के लोग अपने-अपने कक्ष में काम करते रहे।

    देर रात तक डा. हरिदत्त नेमी के शहर आने और सीएमओ की कुर्सी पर काबिज होने की चर्चा चलती रही। हालांकि उनके करीबियों ने बताया कि डा. नेमी गुरुवार को शहर आकर सीएमओ की कुर्सी फिर से संभालेंगे।

    19 जून को डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित हुए तत्कालीन सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ कार्यालय से संबद्ध कर दिया था और उनके स्थान पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के पद पर तैनात डा. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट से स्थगन के आदेश लेकर 10 जुलाई को डा. नेमी सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हो गए थे, जो करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद सीएमओ की कुर्सी से हटे थे।

    अब 16 जुलाई को शासन ने पत्र जारी करते सीएमओ डा. उदय नाथ को फिर से श्रावस्ती अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यभार संभालने और तत्कालीन सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी के निलंबन के आदेश को स्थगित करने का पत्र जारी किया गया। शासन की ओर से जारी हुए पत्र में जिले का सीएमओ कौन होगा, इस संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है।

    इस प्रकार है पूरा मामला

    डा. हरिदत्त नेमी ने 14 दिसंबर 2024 को सीएमओ का कार्यभार संभाला था। इसके बाद 18 जनवरी 2025 को नए डीएम बने जितेन्द्र प्रताप सिंह। डीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण शुरू किया तो कई कमियां मिलीं, कमर्चारी अनुपस्थित मिले थे। उन्होंने सीएमओ को कार्रवाई के लिए कहा, जिसे सीएमओ ने टाल दिया। डीएम की जांच में सामने आया कि डा. हरिदत्त ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की। आयुष परीक्षा में मनमानी की। वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी को वित्तीय परीक्षण व पदेन कार्यों से हटाते हुए उनके स्थान पर गैर वित्त सेवा के अधिकारी से कार्य लिए जाने के साथ ही अन्य कई आरोप लगे थे।

    इन कमियों को आधार बनाकर डीएम ने शासन को पत्र भेज दिया था। शासन ने 19 जून को सीएमओ को निलंबित कर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के पद पर तैनात डा. उदय नाथ को कानपुर का सीएमओ बनाया गया। कार्रवाई के बाद डा. हरिदत्त ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई और डीएम व अपने कार्यालय के कई अधिकारियों पर आरोप लगाए और कोर्ट जाने की बात कही। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी।

    comedy show banner
    comedy show banner