Kanpur CMO के बाद DM का सराहनीय कदम, सड़क हादसे में घायलों को पहुंचाया अस्पताल, लोडर चालक को पकड़ने के निर्देश
कानपुर के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मटका चौराहे के पास हादसे में घायल बाइक सवार युवकों को देखकर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद तीनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपित लोडर चालक को जल्द पकड़ा जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले तत्कालीन सीएमओ डा. उदयनाथ ने भी इसी तरह घायल की मदद की थी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सीएमओ के बाद डीएम की ओर से घायलों की मदद का वीडियो वायरल हो रहा है। उनके इस सराहयनीय कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। डीएम ने सड़क हादसे में घायल युवकों को देख गाड़ी रुकवाई और उन्हें अस्पताल भेजा।
बिठूर के गंगा बैराज मार्ग मटका चौराहे के पास लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए थे जिलाधिकारी की गाड़ी उसी रोड से निकल रही थी उन्होंने गाड़ी रुकवा तुरंत घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा इंस्पेक्टर को लोडर को पकड़ने के निर्देश दिए जिससे आस पास से गुजरने वाले राहगीर और दुकानदार ने मदद देख जिलाधिकारी की प्रशंसा करते दिखे।
शनिवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह गंगा बैराज मार्ग से सम्पूर्ण समाधान दिवस बिल्हौर जा रहे बिठूर के सिंहपुर मटका चौराहे के पास नवाबगंज की तरफ जा रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप घायल हो गए जिसमे चौबेपुर निवासी 45 वर्षीय सतीश चंद्र शर्मा 40 वर्षीय प्रकाश और कन्नौज निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार घायल हो गए थे तीनों युवक एक ही बाइक से कल्याणपुर की तरफ जा रहे थे।
जिलाधिकारी ने गाड़ी रुकवाई और तुरंत स्थानीय पुलिस के माध्यम से चौराहे के पास पारस अस्पताल में भर्ती कराया तब तक लोडर गंगा बैराज की तरफ भाग गया लोडर चालक को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर नबाबगंज को निर्देश दिया। आस पास के लोगो ने जिलाधिकारी को मदद करते देख सराहना करते रहे।
बता दें कि तत्कालीन सीएमओ डा. उदयनाथ मंधना से अस्पताल का निरीक्षण करके लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसे में घायल बाइक सवार तड़प रहा था। उसे देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और उसे गाड़ी से अस्पताल भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।