Kanpur Dehat News: 10 हजार की रिश्वत लेते रूरा थाने का दारोगा गिरफ्तार, निलंबित
कानपुर देहात में रूरा थाने के दारोगा यशपाल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला सुनीता से मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। दारोगा को अकबरपुर थाने ले जाया गया जहां पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है और एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। रूरा थाने के तैनात दारोगा यशपाल को मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद अकबरपुर थाने लाकर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दारोगा को निलंबित कर दिया।
यह है पूरा मामला
रूरा थाने में एटा के जयथरा थाने के टीकाथर गांव निवासी वाला दारोगा यशपाल सिंह इस समय तैनात था। रूरा निवासी सुनीता से एक माह पूर्व मारपीट हुई थी। उसमें महिला का हाथ टूट गया था।
मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और दो माह पूर्व ही रूरा थाने में तैनात हुए दारोगा यशपाल सिंह को विवेचना दी गई थी। वह महिला से चार्जशीट लगाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। कई बार बातचीत के दौर के बाद 10 हजार में मामला बना।
इस पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरा मामला बताया। इसके बाद बुधवार शाम को 10 हजार रुपये लेकर सुनीता देवी आईं थीं। जैसे ही दारोगा यशपाल ने रुपये पकड़े वैसे ही एंटी करप्शन टीम की प्रभारी अर्चना शुक्ला, मृत्युंजय, जटाशंकर व अन्य ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद दारोगा यशपाल को पकड़कर वह लोग अकबरपुर थाने ले आए। जहां पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
चोरी के तीन मोबाइल व तमंचा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार
पनकी पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल व तमंचा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि तीनों मोबाइल उसने भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी किए हैं। युवक को जेल भेज दिया गया है।
पनकी पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस नहर पट्टी के पास से चोरी के तीन मोबाइल व तमंचा कारतूस सहित पनका बहादुर नगर निवासी 19 वर्षीय कन्हैया को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में उसने बताया कि तीनों मोबाइल उसने भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी किए हैं। जिन्हें बेचने के लिए जा रहा था। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।