फतेहपुर में छात्रा की चाकू से गाेदकर हत्या, कोचिंग से अगवा कर की गई घटना, घाटमपुर-चौडगरा हाईवे जाम
Fatehpur Crime news फतेहपुर के जहानाबाद में एक छात्रा की चाकू के गोदकर हत्या कर दी गई है। बेटी का मोबाइल फोन स्विच आफ होने पर स्वजन जहानाबाद पहुंचे। सनसनीखेज घटना के विरोध में घाटमपुर-चौडगरा हाईवे जाम कर दिया।

फतेहपुर, जागरण संवाददाता। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी करने के लिए जहानाबाद कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में साइकिल से पढ़ने आई 20 वर्षीय छात्रा को अगवा कर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव को खैराबाद स्थित एक बाग में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर मरचुरी हाउस भेज दिया।। क्षत विक्षत शव देखकर प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ में चर्चा रही कि कि दुष्कर्म के विरोध में हत्या हो सकती है । हालांकि पुलिस दुष्कर्म के आरोप को सिरे से नकार रही है। सनसनीखेज घटना की खबर पाकर देर शाम आए स्वजन ने घाटमपुर-चौडगरा हाईवे पर जाम लगा दिया।
कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षक की 20 वर्षीय बेटी बीए उत्तीर्ण करने के बाद टीईटी की तैयारी के लिए प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह आठ बजे वह साइकिल से जहानाबाद कोचिंग पढ़ने आई थी। सुबह 11 बजे कोचिंग छूटने के बाद दोपहर तक वह घर नहीं पहुंची। मां ने बताया कि दोपहर बाद बेटी को फोन में काल किया तो फोन स्विच आफ था। शाम तक उसका कोई पता न चलने पर वह आई तो बेटी का शव देखने को भी नहीं मिला। गुस्साए स्वजन ने थाने के समीप हाईवे पर जाम लगा दिया। खबर पाकर सीओ योगेंद्र मलिक मौके पर पहुंचकर स्वजन से वार्ता कर रहे है।
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि स्वजन को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग के पास खड़ी साइकिल मिल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।