Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: फिल्मी डायलाग मारा...फिर लगा दी गंगा में छलांग, खतरनाक स्टंट का 14 सेकेंड का Video Viral

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:44 PM (IST)

    Kanpur News तुझ जैसे कौवे हमारी उड़ान नहीं रोक सकते...कुछ ऐसे ही फिल्मी डायलाग कहते हुए युवा गंगापुल से छलांग लगा दिया। गंगापुल से छलांग लगाते किशोरों का 14 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जाजमऊ पुलिस ने उफनाई गंगा में खतरनाक स्टंट करने वाले युवाओं की तलाश शुरू की।

    Hero Image
    जाजमऊ गंगापुल से दो किशोर उफनाती गंगा में छलांग लगाते हुए।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जिसमें जिगर है उसे कोई नहीं रोक सकता तेरे जैसे कई आते हैं और चले जाते हैं । तुझ जैसे कौवे हमारी उड़ान नहीं रोक सकते हम चील हैं ऊंची उड़ान के लिए बनें हैं। इस फिल्मी डायलाग पर 14 सेकेंड की रील का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया जो पुलिस की निगरानी व्यवस्था को चुनौती दे रहा है। वीडियो में जाजमऊ गंगापुल से दो किशोर उफनाती गंगा में छलांग लगा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावण मास में गंगा पूरे उफान पर चल रहीं हैं। ऐसे में किशोर अपनी जान जोखिम में डालकर पुराने गंगापुल (लखनऊ से कानपुर को जोड़ते पुल ) पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं । इस प्रचलित वीडियो में दो किशोर जान जोखिम में डालकर पुल में सुरक्षा को लगी रेलिंग से गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कई किशोर नजर आ रहे हैं। जिसमें एक किशोर छलांग लगाता है।

    फिर पीछे से दूसरा किशोर भी पल भर में गंगा की धारा में जा पहुंचता है। मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र का कहना है , प्रचलित वीडियो जानकारी में आया है । इस तरह का जानलेवा स्टंट कर रहे युवकों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

    protest

    पुलिस की दबिश के विरोध में पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा आरोपित का परिवार व अन्य महिलाएं। जागरण

    इधर, गंगा में नहाने से रोकने पर पुलिस पर पथराव करने वाला एक और गिरफ्तार

    बैराज पर चार माह पहले होली के दूसरे दिन गंगा में नहाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भागे एक आरोपित को कोहना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि दो आरोपितों को पूर्व में जेल भेजा गया था। वहीं, दो दिन पहले दो सगे भाइयों के घर दबिश भी दी गई। दोनों का परिवार करीब 25 महिलाओं को लेकर सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची, जहां से उन्हें एसीपी कर्नलगंज के यहां भेज दिया।

    गंगा बैराज के पास कल्लूपुरवा घाट पर 15 मार्च की दोपहर गंगा में कुछ लाेगों के नशेबाजी करते हुए नहाते देख चौकी पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया था, लेकिन युवकों की संख्या काफी ज्यादा होने पर चौकी इंचार्ज ने थाना प्रभारी को जानकारी दी। इसके बाद थाने से सिपाही अरुण अत्री समेत पांच-छह पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में पहुंचे और सभी को गहरे पानी में जाने से रोकते हुए वहां से हटाने लगे, लेकिन सभी झगड़ा करने लगे। इस दौरान एक युवक ने अपना नाम अंकित बताया और अपने साथियों के साथ मारपीट करने लगा था। इसके बाद आरोपितों ने घेरकर पुलिस पर पथराव किया और भाग गए। इसमें सिपाही अरुण अत्री समेत पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 

    सिपाही अरुण अत्री ने अंकित व आठ-10 अज्ञात पर कोहना थाने में मुकदमा कराया था। विवेचक एसआइ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में अब तक 18 लोग नामजद हो चुके हैं। इसमें कल्लूपुरवा का विजय उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि उससे पहले आदित्य समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अन्य के घरों व संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में सोमवार को ग्वालटोली के रामानिहालपुर निवासी राम खिलावन समेत 25 महिलाएं पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। राम खिलावन ने कोहना पुलिस पर आरोप लगाया कि मुकदमे में उनके दो बेटों का नाम तक नहीं हैै और न ही घटना के दौरान वह वहां था। उसके बाद भी पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अधिकारी ने मामले की जांच के लिए उन्हें एसीपी कर्नलगंज भेजा है। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि तीन आरोपित जेल जा चुके हैं। अन्य की पहचान कर उनके घर दबिश दी जा रही है।