Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर करेगा बैटरी व ईवी क्षेत्र में अनुसंधान, अमेरिकी कंपनी से हुआ एमओयू

    By akhilesh tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन अनुसंधान के लिए अल्टेयर के साथ समझौता किया है। यह सहयोग शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देगा छात्रों को आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में द लाइट आफ होप व्याख्यान में फोटोग्राफी और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंध पर प्रकाश डाला गया।

    Hero Image
    सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ( मध्य में ) की उपस्थिति में अमेरिकी कंपनी के साथ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण एमओयू किया गया। संस्थान 

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र अब बैटरी , इलेक्ट्रिक वाहन इंजीनियरिंग और पावर इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सिमुलेशन, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी, अल्टेयर के साथ समझौता ज्ञापन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने बताया कि अल्टेयर के साथ शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के लिए माडलिंग व सिमुलेशन उपकरण व अन्य उत्पाद उपलब्घ कराए जाएंगे। अल्टेयर के अकादमिक उपक्रम प्रमुख बी.एस. रमेश ने बताया कि कंपनी के साफ्टवेयर और हार्डवेयर के माध्यम से छात्र और संकाय सदस्य स्वचालन और यांत्रिक इंजीनियरिंग में आवश्यक कौशल निर्माण के लिए इनका उपयोग कर सकेंगे। कार्यक्रम का समन्वयन डा. अंशु सिंह, एसोसिएट डीन अकादमिक ने किया। इस मौके पर प्रति-कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. आर.के. द्विवेदी एवं, डीन अकादमिक प्रो. बृष्टि मित्रा उपस्थित रहींं।

    फोटोग्राफी का मानसिक स्वास्थ्य से रिश्ता बताया

    छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफार्मिंग आर्ट्स में द लाइट आफ़ होप विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि व हार्ट सर्जन एवं फोटोग्राफर प्रो.सिद्धार्थ लखोटिया (विभागाध्यक्ष कार्डियो-थोरासिक एवं वैस्कुलर सर्जरी, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी) ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी प्रदान की।

    उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के आर्ट का मानसिक स्वास्थ्य से गहरा रिश्ता है। विषय चयन में मानसिक स्वास्थ्य अपनी भूमिका निभाता है। अतिथि का स्वागत विभाग प्रभारी डा. राज कुमार सिंह और कार्यक्रम संचालन डा. मिठाई लाल ने किया। इस अवसर पर डा. सचिव गौतम, डा. रणधीर सिंह, डा बप्पा माझी, विनय सिंह, जेबी. यादव, तनीषा वधावन,प्रिया मिश्रा आदि मौजूद रहे ।