गोकशी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस… देखते ही चला दी गोली, जवाबी कार्रवाई में हो गया लंगड़ा
कानपुर के नर्वल में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नर्वल में जंगल में गोवंश काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो पुलिस के ऊपर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला तो एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से निकल भागे। पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नर्वल के पूरनपुर निवासी अर्जुन ने पुलिस को सूचना दी कि गांव से आगे रायपुर की तरफ जंगल में सूनसान जगह पर तीन लोग एक गोवंश को काट रहे हैं। गोकशी की सूचना मिलते ही नर्वल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंच गई।
पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों के नजदीक पहुंच रही थी। तभी पुलिस के ऊपर आरोपियों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में लगी और वो गिर पड़ा, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले।
घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पहले आरोपी अपना नाम पता गलत बताता रहा। बाद में उसने अपना नाम जावेद निवासी चमनगंज बताया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी जावेद के पैर में गोली लगी। जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।