Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के नए भवन का नक्शा बदला, यहां पढ़ें- सात मंजिला इमारत में किस फ्लोर पर क्या होगा

    कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के लिए पहले छह मंजिला भवन प्रस्तावित था जिसका नक्शा बदल दिया गया है और सात मंजिला इमारत बनाने की तैयारी की जा रही है। भवन में सीढ़ियों और रैंप की सुविधा के साथ-साथ ही दो लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है।

    By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय भवन का नया नक्शा।

    कानपुर, [आशीष पांडेय]। पुलिस लाइन के पास प्रस्तावित कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त कार्यालय के नक्शे में परिवर्तन किया गया है। पहले छह मंजिला प्रस्तावित भवन अब आठ मंजिल का होगा। इसके साथ ही प्रस्तावित लागत भी 50 करोड़ से बढ़कर अब 65 करोड़ पहुंच गई है। इसका संशोधित नक्शा भी तैयार हो चुका है और मुख्यालय भेजा जा चुका है। जहां पर नवीन भवन तैयार किया जाना है, वहां के पुराने निर्माण को ढहाया जा चुका है। हरी झंडी मिलते ही भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी शहर आए थे। उन्होंने पुलिस लाइन का दौरा किया था। पुलिस आयुक्त कार्यालय के लिए उन्होंने डायल 112 दफ्तर से लगा हुआ स्थान देखा था, जहां पर नवीन भवन तैयार किया जाना है। यह भवन लखनऊ कमिश्नरेट की तर्ज पर ही तैयार किया जाना था। पहले छह मंजिला इमारत का नक्शा तैयार करके मुख्यालय भेजा गया था, लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है।

    संशोधित योजना के तहत अब पुलिस आयुक्त दफ्तर का आठ मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। इसका नक्शा भी तैयार किया जा चुका है और पुलिस मुख्यालय भेजा जा चुका है। भवन में ऊपरी मंजिल तक जाने के लिए सीढ़ियां, रैंप के अलावा दो लिफ्ट की व्यवस्था भी रहेगी। इतना ही नहीं सभी तलों पर रसोई की सुविधा भी रहेगी।

    इस तरह का होगा पुलिस आयुक्त का नवीन कार्यालय

    ग्राउंड फ्लोर : दाहिनी ओर चालान काउंटर, वेटिंग हाल, बाईं तरफ मीडिया ब्रीफिंग हाल, वेटिंग हाल, कोर्ट रूम

    पहली मंजिल : दाहिनी ओर कैफेटेरिया, बाईं तरफ बहुउद्देश्यीय हाल।

    दूसरी मंजिल : बाईं तरफ ट्रैफिक कंट्रोल रूम, डीसीपी ट्रैफिक दफ्तर, कैंप कार्यालय, एसीपी ट्रैफिक दफ्तर, पेशी और दाहिनी ओर कर्मचारियों के केबिन।

    तीसरी मंजिल : बाईं तरफ पुलिस स्टूडेंट ट्रेनिंग रूम, गेस्ट लेक्चरर होल्डिंग एरिया, स्मार्ट क्लास रूम, स्टाफ रूम, दाहिनी ओर कंप्यूटर कक्ष, आधुनिक उपकरण क्लास रूम, पीछे की ओर रिकार्ड रूम।

    चौथी मंजिल : अकाउंट, ह्यूमन रिसोर्स, रिकार्ड रूम।

    पांचवी मंजिल : बाएं ओर संयुक्त पुलिस आयुक्त दफ्तर, कैंप आफिस, दाहिनी ओर डीसीपी अपराध दफ्तर, अपराध कार्यालय, कैंप आफिस।

    छठीं मंजिल : ला एंड आर्डर दफ्तर, कांफ्रेंस हाल, डीसीपी एलआइयू दफ्तर।

    सातवीं मंजिल : बाईं तरफ पुलिस आयुक्त कार्यालय, बीच में स्वागत कक्ष, क्रान्फ्रेंस हाल, दाहिनी ओर पीआरओ केबिन, वेटिंग एरिया, वीवीआइपी वेटिंग एरिया, पीछे की ओर रिकार्ड रूम।

    आठवीं मंजिल : पीछे की ओर शैचालय, एक कमरा, रसोई।