Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले 11 कर्मचारी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    कानपुर के स्वास्थ्य मुखिया डॉ. उदय नाथ एक्शन में हैं। उन्होंने सुभानपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया जहाँ एक डॉक्टर समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को बेहतर करने पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    रजिस्ट्रेशन काउंटर पर निरीक्षण करते सीएमओ डा. उदय नाथ

    जागरण संवाददाता, बिल्हौर। कानपुर जिले के स्वास्थ्य मुखिया डा. उदय नाथ एक्शन मोड में है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। 

    मंगलवार सुबह सीएमओ ने सुभानपुर स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण व्यवस्था परखी। इस दौरान एक डाक्टर समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अधीक्षक को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 

    मंगलवार सुबह 8:05 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएमओ डा. उदय नाथ ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, साफ सफाई और हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया। उपस्थित की जांच में डा. मृत्युंजय, एएनएम कविता, फार्मासिस्ट हर्षित, स्टाफ नर्स रफीक, मनु, सुशीला, शशिबाला, सर्वेश, शशिबाला शर्मा, वार्ड ब्वाय शिवम और लैब टेक्नीशियन कुलभूषण अनुपस्थित मिले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ ने कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर कर उनका एक दिन का वेतन काटने और अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के अधीक्षक डा. धर्मेंद्र राजपूत को निर्देश दिए। 

    इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ लगभग 45 मिनट तक अस्पताल में रहे। अधीक्षक ने बताया कि कर्मचारियों को समय से अस्पताल आने की हिदायत दी गई है। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।