Kanpur CMO ने पेश की मिसाल, हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहा था घायल युवक, गाड़ी में बैठाकर भेजा अस्पताल
कानपुर के सीएमओ डाक्टर उदयनाथ ने सड़क एक्सीडेंट में तड़पते हुए युवक की मदद की। सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके लौट रहे थे। मंधना के पास हादसे में घायल को उठाकर गाड़ी में बैठाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानुपर के सीएमओ डाक्टर उदयनाथ ने मानवता की मिसाल पेश की। सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके लौटते समय मंधना के पास सड़क हादसे में घायल युवक को तड़ता देखा। उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा।
दरअसल, सुबह कानपुर सीएमओ डा. उदयनाथ ने शिवराजपुर सीएचसी का निरीक्षण किया। वापस आते समय मंधना के पास एक्सीडेंट देखा। घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। स्वयं मरीज का हालचाल लिया व तत्काल गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
दरअसल, सीएमओ की कुर्सी पर विवाद थमने के बाद जिले के स्वास्थ्य मुखिया डा. उदयनाथ का एक्शन रूप हर दिन देखने को मिल रहा है। शहर और उससे सटे स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएमओ अपनी टीम के साथ सुबह आठ बजे से ही निरीक्षण करके खामियों पर सुधारने की नसीहत देने के साथ अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काट रहे हैं। विवाद के बाद सीएमओ के एक्शन मोड़ की हर जगह चर्चा हो रही है।
जिले में डीएम के बाद अब छापे मारने और कार्रवाई करने में सीएमओ का नाम हर किसी की जुबां पर गूंज रहा है। सीएमओ के एक्शन और ताबड़तोड़ छापे और कार्रवाई के चलते ही 10 बजे के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने वाले डाक्टर और कर्मचारी आठ बजे ही काम में लगे मिल रहे हैं।
शनिवार को सीएमओ डा. उदयनाथ ने केपीएम अस्पताल, बेनाझाबर और गुप्तार घाट स्थित स्वास्थ्य केंद्र तथा शिवराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 कर्मचारियों पर कार्रवाई की। सुबह साढ़े आठ बजे केपीएम अस्पताल में पहुंचकर सीएमओ ने निरीक्षण किया और संतोष सिंह, दीपक तिवारी और पंकज कुमार का एक दिन का वेतन काटकर स्पष्टीकरण मांगा।
वहीं, गुप्तार घाट स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डा. विकास सचान, सपना गुप्ता, और रोबिन कुमार तथा बेनाझाबर में डा. आभा मिश्रा, मीरा देवी, संतोष कुमार, वेद कुमारी, पिंकी निगम और शशि शुक्ला का एक दिन का वेतन काटकर उनसे अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद सीएमओ शिवराजपुर पहुंचे। जहां पर 10.45 बजे सभी डाक्टर और कर्मचारी मौके पर मिले। सीएमओ को जन्म प्रमाण पत्र में पैसे लिए जाने और इंजेक्शन और दवाएं बाहर से मंगवाने की शिकायत मिली। इस पर सीएमओ चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप सिंह को निर्देशित किया।
सीपीआर देने के लिए रुकवाई गाड़ी, घायल को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
शिवराजपुर से निरीक्षण कर लौट रहे सीएमओ डा. उदयनाथ ने हाइवे पर दो बाइक सवारों को घायल स्थिति में देखकर गाड़ी रुकवाई और सीपीआर देने के लिए पहुंचे। हालांकि घायलों को होश में देखकर सीएमओ ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया। सीएमओ ने कांशीराम चिकित्सालय के सीएमएस को घायलों को प्राथमिकता पर इलाज देने के लिए निर्देशित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।