Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Top News: यहां पढ़े कानपुर की बड़ी खबरें, जो दिनभर बनी रही सुर्खियों में...

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 07:14 PM (IST)

    Top News in Kanpur कानपुर और आस-पास लगातार खबरों का सिलसिला जारी रहता है। आज हम आपको ऐसी ही पांच बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं। जो खबरे ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर की बड़ी खबरों से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

     1.पान मसाला कारोबारी के घर व प्रतिष्ठान में डीजीजीआई का छापा

    महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने बुधवार को कानपुर में पान मसाला संचालक के आवास, कार्यालय, गोदाम के साथ ही उन्हें माल सप्लाई करने वाले कारोबारियों के यहां कार्रवाई की है। सभी स्थानों पर दोपहर में एक साथ कार्यवाही शुरू हो गई। सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआइ लखनऊ बुधवार दोपहर पहुंची। इसी समय शहर में कई अन्य स्थानों पर भी टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की। इसमें स्वरूप नगर स्थित उनके कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में भी कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा उन्हें माल सप्लाई करने वाले नयागंज में ही दो अन्य कारोबारियों के यहां कार्यवाही की गई। सर पान मसाला संचालक पान मसाला के अलावा रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली बहुत सारी वस्तुओं को बनाते हैं। इधर पिछले करीब 10 माह से डीजीजीआइ की टीमें लगातार पान मसाला कारोबारियों को निशाने पर लिए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों के पास पहले से ही उनकी खरीद बिक्री के अधिकांश पेपर थे। इसके अलावा उन्होंने आवास, कार्यालय व गोदाम में पहुंचते ही वहां मौजूद कागजात भी अपने कब्जे में कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.कानपुर में तेज हवा, बादल और बूंदाबांदी

    कानपुर और आसपास जिलों में लगातार मौसम में परिवर्तन बना हुआ है। दो दिन पहले आंधी और बारिश के बाद आसमान पर बादलों को डेरा है। बुधवार को भी सुबह बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी जारी रही, वहीं तापमान में भी कमी देखी गई। कानपुर देहात में सुबह बदली छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। शनिवार को आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया था। इसके बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और आसपास जिलों में भी बादलों का डेरा है। सुबह नम हवाओं के बीच सूरज निकला लेकिन तपिश अपना असर नहीं दिखा सकी। कुछ ही देर में सूरज को बादलों ने ढक लिया। वहीं कानपुर देहात में सुबह अचानक मौसम बदल गया। हल्की बारिश के बाद सुबह दस बजे के बाद अचानक धूप निकल आई लेकिन नम हवा की वजह से गर्मी का अहसास नहीं हुआ।

    3.किराया मांगने पर ई-बस चालक को लात मारने वाला  ट्रैफिक सिपाही बर्खास्त

    किराया मांगने पर ई-बस परिचालक और चालक को पीटना यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल उमेश बाबू को काफी महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया। शासन से इशारा मिलते ही मंगलवार को प्रभारी डीसीपी यातायात बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपित हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

    4.कानपुर-झांसी हाईवे पर उरई में खड़े ट्रक से टकराया मिनी ट्रक, चालक समेत दो की मौत 

    उरई शहर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे पर बड़ागांव के पास खड़े ट्रक में मिनी ट्रक टकरा गया। जबदस्त टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़े गए। हादसे में मिनी ट्रक चालक व एक महिला की मौत हो गई और नौ लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिनी ट्रक झांसी की तरफ जा रहा था और कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के समीप बुधवार सुबह दस बजे चालक को अचानक झपकी आ गई। इससे वह संतुलन खो बैठा और मिनी ट्रक किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जबरदस्त टक्कर से मिनी ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक शकील निवासी सिद्धार्थनगर व सैरेनिशा पत्नी वाहिद निवासी नई बस्ती सिद्धार्थनगर की मौके पर मौत हो गई। वाहिद समेत नौ लोग जख्मी हुए हैं, मिनी ट्रक में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के हैं और टायल्स बनाकर बेचने का काम करते हैं।

    5.कानपुर के चकेरी में संदिग्ध कारणों से कूड़े में लगी आग, तीन कारें जलीं

    चकेरी में जीटी रोड किनारे संदिग्ध कारणों से कूड़े में आग लग गई। इस दौरान पास के गैराज में मरम्मत के लिए खड़ी कारें भी उसकी चपेट में आ गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही कारों को हटाना शुरू किया। हालांकि आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीन कारें जलकर राख हो गई।